Honda हुई इस कंपनी के सामने बुरी तरह फेल, कभी दोनों थे साथ, जानें पूरी जानकारी

 
Honda हुई इस कंपनी के सामने बुरी तरह फेल, कभी दोनों थे साथ, जानें पूरी जानकारी

Honda Bike, Scooter Sales: देश में हीरो और होंडा ने लंबे टाइम तक साझेदारी में कारोबार किया लेकिन बीते कई सालों से दोनों अलग-अलग व्यापार कर रही हैं और एक दूसरे के लिए प्रतिद्वंदी बनी हुई हैं. हालांकि, बिक्री के मामले में हीरो मोटकॉर्प सबसे आगे है. यह देश की नंबर-1 दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी है. इससे अलग होंडा (HMSI) ग्रोथ कर रही है. दिसंबर 2022 महीने में होंडा की बिक्री में सालाना आधार पर 10.7 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है लेकिन फिर भी यह हीरो मोटकॉर्प के पीछे ही रह गई, जिसकी पिछले महीने दिसंबर में कुल बिक्री में मामूली गिरावट रही जबकि घरेलू बिक्री में 1.83 प्रतिशत की बढ़ोतरी दिखी.

दिसंबर में HMSI ने बेची 2,33,151 यूनिट

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) की दिसंबर 2022 में घरेलू मार्केट में बिक्री 10.7 प्रतिशत बढ़ी और 2,33,151 यूनिट पर पहुंच गई, जो दिसंबर 2021 में 2,10,638 यूनिट थी. HMSI के के प्रबंध निदेशक, अध्यक्ष और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) अत्सुशी ओगाता ने कहा, ‘‘पिछले महीनों के अलावा बाजार सालाना आधार पर भी रफ्तार पकड़ रहा है. बेहतर त्योहारी सीजन, अपना वाहन रखने की इच्छा और मानसून बेहतर रहने की वजह से लोगों की आवाजाही (शोरूमों पर) और पूछताछ (वाहन खरीदने के लिए) बढ़ रही है.’’ उन्होंने भरोसा जताया कि 2023 में भी ग्राहकों की धारणा मजबूत रहेगी.

WhatsApp Group Join Now

Hero MotoCorp की बिक्री

हीरो मोटोकॉर्प के अनुसार, दिसंबर 2022 में उसकी कुल बिक्री मामूली रूप से घटकर 3,94,179 यूनिट हो गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 3,94,773 यूनिट पर थी. हालांकि, घरेलू मार्केट में कंपनी की बिक्री 1.83 प्रतिशत बढ़कर 3,81,365 यूनिट पर पहुंच गई, जो दिसंबर 2021 में 3,74,485 यूनिट थी. इसकी कुल बिक्री घटने के पीछे का कारण निर्यात का कम होना है. दिसंबर में सालाना आधार पर इसका निर्यात घटा था. दिसंबर 2021 में कंपनी ने 20,288 यूनिट का निर्यात किया था जबकि दिसंबर 2022 में निर्यात सिर्फ 12,814 यूनिट का हुआ.

इसे भी पढ़े: Car Discount Offers: मारुति में मिल रहा हैं धमाकेदार डिस्काउंट, जल्द ही जानें ये बेहतरीन डील

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story