{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Honda Scoopy: इस बेहतरीन स्कूटर में मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स, जानें कितनी होगी कीमत

 

Honda Scoopy: Honda के कई बेहतरीन स्कूटर भारतीय बाजार में उपलब्ध हैं जिन्हें देश के लोग खूब पसंद करते हैं. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कंपनी के ऐसे बेहतरीन स्कूटर के बारे में जिसे देख आप भी दंग रह जाएंगे. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Honda Scoopy कंपनी का सबसे बेहतरीन स्कूटर माना जाता है. इसके साथ ही इस स्कूटर में कार जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं. साथ ही इसका लुक भी काफी स्टाइलिश होने वाला है. इसके साथ ही इस स्कूटर में कंपनी ने काफी जानदार सेफ्टी फीचर भी दिए हैं.

Honda Scoopy

आपको बता दें कि कंपनी ने इस स्कूटर को भारत में भी पेटेंट करवाया हुआ है इसलिए उम्मीद की जा रही है कि इसे अगले वित्तीय वर्ष में भारत लाया जा सकता है. हालांकि कंपनी की ओर से अभी इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. रेट्रो लुक के साथ ही इसमें कई बड़ी ओवल शेप की हेडलाइट दी गई है. इसमें एलईडी लाइटिंग के साथ ही लंबी और आरामदायक सीट भी मिलती है. जिससे लंबी दूरी की यात्रा में भी किसी तरह की परेशानी नहीं होगी.

Honda Scoopy Features

अब आपको बता दें कि कंपनी ने अपने इस स्कूटर में काफी बेहतरीन फीचर्स भी प्रदान कराया है. इसमें आपको फ्रंट में टेलीस्कोपिक फॉर्क और पीछे मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं. इसमें 12 इंच के अलॉय व्हील के साथ टायर दिए गए हैं और 4.2 लीटर का पेट्रोल टैंक स्कूपी में दिया गया है.कंपनी ने स्कूपी में 110 सीसी का पेट्रोल इंजन दिया है. जो सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड तकनीक के साथ मिलेगा. इस इंजन से स्कूटर को नौ बीएचपी और 9.3 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलेगा.

Honda Scoopy Price

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल कंपनी ने अभी तक इसकी कीमत से पर्दा नहीं उठाया है. लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी इसे करीब 1.25 लाख रुपए तक की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत में मार्केट में लॉन्च कर सकती है.

यह भी पढ़ें: Honda City Facelift जल्द देगी मार्केट में दस्तक, तगड़ा होगा पॉवरट्रेन, जानें डिटेल्स