{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Honda ने अपना बेहद धाकड़ इलेक्ट्रिक स्कूटर से उठाया पर्दा, जबरदस्त रेंज के साथ मिलेंगे एडवांस्ड फीचर्स, जानें डिटेल्स

 

Honda ने हालही में अपने एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर से पर्दा उठा दिया है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस स्कूटर में आपको बेहद ही धांसू फीचर्स के साथ ही शानदार स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाएगा. जी हां दरअसल आपको बता दें कि होंडा ने अपने धांसू electric scooter EM1 से पर्दा उठा दिया है. इसे कंपनी ने EICMA 2022 में पेश किया है. हालांकि कंपनी ने अभी तक इसकी कीमत पर्दा नहीं उठाया है. लेकिन जल्द ही इसके भारतीय मार्केट में भी लॉन्च होने की उम्मीद लगाई जा रही है.

Honda EM1

आपको बता दें कि इस इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर के नाम में EM का मतलब इलेक्ट्रिक मोपेड है. होंडा का कहना है कि मॉडल का मकसद युवा राइडर्स को लुभाना है जो आसान और मजेदार शहरी आवाजाही के लिए परिवहन की तलाश में हैं. 

https://twitter.com/HondaUKBikes/status/1590268147340562439

EM1 Features

EM1 e में स्मूद स्टाइल के साथ एक कॉम्पैक्ट और फ्लैट फर्श है. स्कूटर के लुक और डिजाइन की बात करें तो यह काफी फ्यूचरिस्टिक दिखता है. लेकिन कम से कम, होंडा ने स्कूटर को सबसे अलग बनाने के लिए कोई जोखिम नहीं लिया है. टर्न इंडिकेटर्स को हैंडलबार पर रखा गया है जबकि एलईडी हेडलैम्प यूनिट को फ्रंट एप्रन पर रखा गया है. रियर फुटपेग बॉडीवर्क के साथ बड़े करीने से इंटीग्रेट होते हैं और ग्रैब रेल फंक्शनल भी दिखता है. स्कूटर को शहर के चारों ओर छोटी यात्राओं के लिए डिजाइन किया गया है. 

Image Credit- Honda

EM1 Range

अब आपको बता दें कि इसे सिंगल चार्ज पर बैटरी की राइडिंग रेंज सिर्फ 40 किमी है. मोबाइल पावर पैक को विभिन्न तापमानों, ह्यूमिडिटी लेवल, इम्पैक्ट और वाइब्रेशन का सामना करने के लिए डिजाइन किया गया है. जैसा कि इसके नाम से पता चलता है, एमपीपी एक स्वैपेबल बैटरी है जिसे घर में चार्ज करने के लिए स्कूटर से आसानी से हटाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: Honda ने अपनी नई 500 सीसी बाइक से उठाया पर्दा, जबरदस्त इंजन के साथ है बेहद स्टाइलिश लुक, जानें डिटेल्स

Don't Miss : खेल और T20 World Cup 2022 के ताज़ा अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट