comscore
Saturday, March 25, 2023
- विज्ञापन -
HomeऑटोHybrid Cars: ये हैं देश की जबरदस्त हाईब्रिड गाड़ियां, तगड़े माईलेज के साथ कीमत मात्र इतनी

Hybrid Cars: ये हैं देश की जबरदस्त हाईब्रिड गाड़ियां, तगड़े माईलेज के साथ कीमत मात्र इतनी

Published Date:

Hybrid Cars: भारतीय मार्केट में कई बेहतरीन गाड़ियां मौजूद हैं जिन्हें देश की जनता खूब लाइक करती है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं देश की बेहतरीन हाईब्रिड गाड़ियों के बारे में जिनमें आपको बेहतरीन माईलेज के साथ ही जबरदस्त इंजन भी देखने को मिल जाते हैं. इस लिस्ट में Maruti Suzuki से लेकर Toyota तक की गाड़ियां शामिल हैं. साथ ही आपको बता दें कि इन गाड़ियों में आपको बेहतरीन फीचर्स के साथ ही जबरदस्त स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाएंगे.

Honda City eVCT Hybrid Cars

Hybrid Cars
Image Credit- Honda

आपको बता दें कि होंडा ने इस कार को पिछले साल लॉन्च किया था. इसमें एक 1.5L, 4-सिलेंडर एटकिंसन साइकिल इंजन और दो इलेक्ट्रिक मोटर्स का इस्तेमाल किया गया है. जिसमें एक मोटर पॉवर जनरेटर और दूसरा प्रोपल्शन का काम करता है. कंपनी के अनुसार इसमें 26.5 किमी/लीटर की माइलेज मिलती है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस कार कि शुरुआती एक्स शोरुम कीमत करीब 19.89 लाख रुपए रखी गई है.

Maruti Suzuki Grand Vitara

Hybrid Cars
Image Credit- Maruti suzuki

मारुति सुजुकी की कार भी इस लिस्ट में शुमार है. Grand Vitara मजबूत हाइब्रिड वर्जन में पिछले ही साल देश में आई हैं. इसमें 92bhp की पॉवर जेनरेट करने वाला 1.5L, 3-सिलेंडर एटकिन्सन साइकिल पेट्रोल इंजन मिलता है. जो 79bhp/141Nm के आउटपुट वाले एक इलेक्ट्रिक मोटर से जुड़ा है. इस कार में eCVT गियरबॉक्स दिया गया है. इसमें 27.97kmpl की माइलेज मिलने का दावा किया गया है. इस कार कि शुरुआती एक्स शोरुम कीमत करीब 15.11 लाख रुपए रखी गई है.

Toyota Innova Hycross

नई टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस एमपीवी मोनोकॉक आर्किटेक्चर पर आधारित मॉडल है. इसमें जी, जीएक्स, वीएक्स, जेडएक्स और जेडएक्स (ओ) जैसे ट्रिम्स उपलब्ध हैं. इस कार में एक 2.0L, 4-सिलेंडर इंजन एटकिंसन साइकिल पेट्रोल इंजन लगा है, जो 184 बीएचपी की पॉवर जेनरेट करता है. इस कार में 7 और 8 सीटर का विकल्प मौजूद है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 24.01 लाख रुपए रखी है.

Toyota Camary

इस लिस्ट में टोयोटा की एक और कार शामिल है. हालही में लॉन्च हुई टोयोटा कैमरी फेसलिफ्ट में 2.5 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जिसमें हाइब्रिड पावरट्रेन के 218 बीएचपी की पॉवर मिलती है. इसमें एक CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है. इसमें 23.27 किमी/लीटर का माइलेज मिलता है. साथ ही इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, हेड-अप डिस्प्ले, 3-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 9-स्पीकर जेबीएल के साथ 9-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑडियो सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इस कार कि शुरुआती एक्स शोरुम कीमत कंपनी ने करीब 45.25 लाख रुपए रखी है.

यह भी पढ़ें: Mahindra Cars Discount महिंद्रा की गाड़ियों पर मिल रहा बंपर ऑफर, खरीदने पर होगी जबरदस्त बचत

Himanshu Tiwari
Himanshu Tiwarihttp://hindi.thevocalnews.com
हिमांशु तिवारी एक उभरते हुए पत्रकार हैं और The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. ऑटोमोबाइल बीट पर लिखना उनका पैशन है और इस विषय पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय से की है।
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

IPL 2023: कौनसी है वो आईपीएल टीम जिसकी फैन फॉलोइंग है सबसे ज्यादा, जानें

IPL 2023: आईपीएल (IPL) 16 की शुरूआत 31 मार्च से होने...

PAN card: 31 मार्च से पहले कर लें ये काम वरना हो जाएगा आपका नुकसान

PAN card Aadhaar Link: आजकल  पैन कार्ड  बहुत जरूरी...

Indian Railways ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए उठाया बड़ा कदम, जारी की ये गाइडलाइन

I:ndian Railways: ट्रेन (Train) को भारत की लाइफलाइन माना जाता है।...