Hyundai Alcazar: Hyundai की कई बेहतरीन गाड़ियां भारतीय मार्केट में मौजूद हैं जिन्हें देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कंपनी की ऐसी शानदार कार के बारे में जिसे कंपनी ने हालही में मार्केट में लॉन्च कर दिया है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि कंपनी ने हालही में अपनी बेहतरीन कार Alcazar का नया लुक मार्केट में उतार दिया है. इसके साथ ही इस कार में कंपनी ने नया इंजन भी प्रदान कराया है. साथ ही इसमें आपको बेहतरीन फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे.
Hyundai Alcazar
आपको बता दें कि पहले Hyundai Alcazar को स्टैंडर्ड तौर पर केवल दो एयरबैग मिलते थे. प्लेटिनम ट्रिम से साइड और कर्टेन एयरबैग उपलब्ध थे. अब इसके हर ट्रिम में 6 एयरबैग मिलेंगे. इससे पैसेंजर सेफ्टी को बढ़ाने में मदद मिली है. इसके अलावा अब हुंडई ने अल्कजार में स्टार्ट-स्टॉप फीचर भी स्टैंडर्ड दिया जाएगा. इससे फ्यूल एफिशिएंसी बढ़ाने में मदद मिलेगी. इतना ही नहीं अब हुंडई अल्कजार का इंजन 20% इथेनॉल मिश्रित पेट्रोल पर चलने में भी सक्षम होगा. यह BS6 फेज 2 के निमयों का पालन करने वाला होगा.

Hyundai Alcazar Engine
अब आपको बता दें कि कंपनी ने अपनी इस कार में काफी दमदार इंजन भी प्रदान कराया है. इसमें दो इंजन ऑप्शन- 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन (159hp, 191Nm) और 1.5-लीटर डीजल इंजन (115hp, 250Nm) मिलते हैं.
Hyundai Alcazar Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपनी इस कार कि शुरुआती एक्स शोरुम कीमत करीब 16.10 लाख रुपए रखी है. वहीं इसके टॉप मॉडल की शुरुआती एक्स शोरुम कीमत करीब 20.85 लाख रुपए रखी गई है. साथ ही इस कार का लुक भी काफी स्टाइलिश दिया गया है.
यह भी पढ़ें: Hyundai Alcazar 7 सीटर सेगमेंट में है बेहतरीन, 6 एयरबैग के साथ हैं शानदार फीचर्स