Hyundai की ये बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार Kia EV6 को देगी पटकनी, 600 किमी से ज्यादा की रेंज के साथ तगड़े फीचर्स कर देंगे खुश

 
Hyundai की ये बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार Kia EV6 को देगी पटकनी, 600 किमी से ज्यादा की रेंज के साथ तगड़े फीचर्स कर देंगे खुश

Hyundai की कई धांसू गाड़ियां भारतीय मार्केट में मौजूद हैं जिन्हें देश की जनता काफी लाइक करती है. अब आपको बता दें कि कंपनी की बहुप्रतिक्षित कार Ioniq 5 जल्द ही भारतीय मार्केट में लॉन्च की जा सकती है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस कार में आपको बेहतरीन फीचर्स के साथ ही जबरदस्त रेंज भी देखने को मिल जाएगा. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Hyundai जल्द ही अपनी धांसू इलेक्ट्रिक कार Ioniq 5 को लॉन्च करने जा रही है. साथ ही इनकी कीमतों का खुलासी भी Auto Expo 2023 में किया जाएगा. साथ ही कंपनी इस प्रोग्राम में अपनी नई Ioniq 6 से भी पर्दा उठा सकती है.

Hyundai Ioniq 5

आपको बता दें कि Hyundai Ioniq 5 इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर इलेक्ट्रिक-ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जो Ioniq 6 और Kia EV6 को भी अंडरपिन करता है. कोरियाई ऑटोमेकर 2023 ऑटो एक्सपो में Ioniq 6 इलेक्ट्रिक सेडान का भी प्रदर्शन करेगी. सामान्य रूप से, नया Ioniq 5 4635mm लंबा, 1890mm चौड़ा और 1625mm लंबा है, और इसका व्हीलबेस 3000mm है.

WhatsApp Group Join Now
Hyundai की ये बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार Kia EV6 को देगी पटकनी, 600 किमी से ज्यादा की रेंज के साथ तगड़े फीचर्स कर देंगे खुश
Image Credit- Hyundai

Hyundai Ioniq 5 Features

अब आपको बता दें कि कंपनी अपनी इस कार में काफी बेहतरीन फीचर्स भी उपलब्ध कराती है. इसमें डुअल फ्लोटिंग स्क्रीन और 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील के प्रभुत्व वाले डैशबोर्ड के साथ एक न्यूनतम इंटीरियर है. यह 12.3 इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले के साथ आता है. सुविधाओं के संदर्भ में, EV में 360 डिग्री कैमरा, एक मनोरम सनरूफ, इलेक्ट्रिक फ्रंट सीट्स, कनेक्टेड कार तकनीक, 6 एयरबैग और V2L सुविधाएं हैं. V2L एक चार्जिंग बैंक के रूप में काम करता है और इसका उपयोग लैपटॉप, ई-साइकिल या अन्य इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज करने के लिए किया जा सकता है.

Hyundai Ioniq 5 Range

अब आपको बता दें कि कंपनी की ये धांसू कार आपको करीब 631 किमी तक की धांसू रेंज भी प्रदान कराती है. साथ ही इस कार का लुक भी कंपनी ने काफी स्टाइलिश दिया है. कंपनी की ये जबरदस्त कार किया ईवी 6 से भी कई ज्यादा बेहतरीन मानी जा रही है.

Hyundai Ioniq 5 Price

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल कंपनी ने अपनी इस कार कि कीमत से पर्दा नहीं उठाया है. लेकिन एक्सपर्ट्स के कयासों के मुताबिक कंपनी इसे करीब 45 से 50 लाख रुपए तक कि शुरुआती एक्स शोरुम कीमत में मार्केट में लॉन्च कर सकती है.

यह भी पढ़ें: Hyundai की इस बेहतरीन कार को अब नहीं खरीद पाएंगे आप, कंपनी ने करी दी बंद, जानें क्या है इसका कारण

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story