Hyundai की ये बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार होगी इस दिन लॉन्च, टाटा नेक्सन को देगी कड़ी टक्कर, अभी जानें कीमत

 
Hyundai की ये बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार होगी इस दिन लॉन्च, टाटा नेक्सन को देगी कड़ी टक्कर, अभी जानें कीमत

Hyundai की एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार बहुत ही जल्द भारतीय बाजार में दस्तक देने जा रही है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस कार में आपको बहुत ही शानदार फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे. साथ ही इस कार कि कीमत भी काफी कम हो सकती है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Hyundai अपनी नई इलेक्ट्रिक कार Ioniq 6 को बहुत ही जल्द भारतीय मार्केट में पेश कर सकती है. साथ ही अब एक्सपर्ट्स कि मानें तो ये बेहतरीन कार Tata Nexon EV को सीधी टक्कर भी दे सकती है. साथ ही आपको बता दें कि इस बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार को काफी कम कीमत में भी पेश कर सकती है.

ये होगी Hyundai की नई इलेक्ट्रिक कार

आपको बता दें कि Hyundai Ioniq 6 हुंडई की 'सेंसियस स्पोर्टीनेस' डिजाइन प्लेटफॉर्म का उपयोग करती है. इसी प्लेटफार्म पर कंपनी ने Ioniq 5 को भी डिजाइन किया है. हालांकि Ioniq 5 के विपरीत, Ioniq 6 का डिजाइन अधिक एयरोडायनामिक है जो हवा के अवरोध को कम करने में ज्यादा कारगर है. इस कार को 'सिंगल-कर्व' सिल्हूट दिया गया है, जिससे कार की एफिसिएंसी को बढ़ाने का दावा किया गया है.

WhatsApp Group Join Now
Hyundai की ये बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार होगी इस दिन लॉन्च, टाटा नेक्सन को देगी कड़ी टक्कर, अभी जानें कीमत
Image Credit- Hyundai

Hyundai Ioniq 6 की लंबाई 4,855 मिमी, चौड़ाई 1,880 मिमी, ऊंचाई 1,495 मिमी और 2,950 मिमी का व्हीलबेस दिया गया है. Ioniq 6 आकार में टेस्ला मॉडल 3, पोलस्टार 2 और बीएमडब्ल्यू i4 के बराबर है.
अंदर की तरफ, Ioniq 6 में एक फ्लैट सेंटर कंसोल है जो ब्रांड द्वारा अन्य EV उत्पादों और विदेशों में बेचे जाने वाले जेनेसिस GV60 पर देखा जाता है. मिनिमलिस्ट डैशबोर्ड में ड्यूल 12-इंच टचस्क्रीन और टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील की एक जोड़ी है.

Ioniq 6 ब्रांड के E-GMP स्केटबोर्ड आर्किटेक्चर का उपयोग करता है, जो Kia EV6 का भी आधार है. हुंडई ने अभी तक ईवी के पूर्ण तकनीकी विवरण का खुलासा नहीं किया है, लेकिन इसमें मानक के समान 800V हार्डवेयर मिलने की उम्मीद है जो 350kW तक फास्ट चार्जिंग की अनुमति देता है.

यह भी पढ़ें: इस Car की कीमत Alto से भी है कम, मार्केट में धमाल मचाने हो गई लॉन्च, अभी जानें इसके फीचर्स

Tags

Share this story