Hyundai की कई बेहतरीन गाड़ियां भारतीय मार्केट में मौजूद हैं जिन्हें देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कंपनी की ऐसी शानदार कार के बारे में जिसे कंपनी जल्द ही मार्केट में उतार सकती है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Hyundai जल्द ही अपनी क्यूट सी कार Casper को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर सकती है. इसके साथ ही इस कार में आपको बेहतरीन फीचर्स भी देखने को मिल जाएगा. साथ ही इसमें कंपनी काफी दमदार इंजन भी प्रदान करा सकती है. कंपनी की इस कार में शानदार सेफ्टी फीचर भी दिया जा सकता है.
Hyundai Casper
आपको बता दें कि Hyundai Casper के लुक और डिजाइन की बात करें तो यह 3.59 मीटर लंबी, 1.59 मीटर चौड़ी और 1.57 मीटर ऊंची होगी. K1 कॉम्पैक्ट कार प्लैटफॉर्म पर बेस्ड कैस्पर सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी ह्यूंदै वेन्यू से इंस्पायर्ड होगी, ऐसे में इसे बेबी वेन्यू भी कहा जाता है. कैस्पर के फ्रंट में सिंगल स्लेट ग्रिल, राउंड शेप हेडलैंप, एलईडी डीआरएल और लोअर बंपर में एलईडी रिंग देखने को मिलेंगे. कैस्पर में अग्रेसिव बंपर, सिल्वर फिनिश स्किड प्लेट और वाइड एयर डैम लगा होगा.
Hyundai Casper Features
अब आपको बता दें कि कंपनी अपनी इस कार में काफी बेहतरीन फीचर्स भी प्रदान करा सकती है. इसमें आपको स्मार्टफोन कनेक्टिविटी वाला 8 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील्ज, कीलेस एंट्री, कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी, रिवर्स पार्किंग कैमरा और डुअल एयरबैग्स समेत कई स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेंगे.
Hyundai Casper Engine
कंपनी की इस कार में दमदार इंजन भी देखने को मिल जाएगा. इसमें आपको 1.1 लीटर और 1.2 लीटर का नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है, जो कि 82 बीएचपी तक की पावर जेनरेट कर सकेगा. कैस्पर को 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है. हुंडई कैस्पर को इस साल फेस्टिवल सीजन में लॉन्च किया जा सकता है. हालांकि कंपनी ने अभी तक इसकी कीमत से पर्दा नहीं उठाया है.
यह भी पढ़ें: Hyundai Creta को मात्र 2.50 लाख रुपए में ले आएं घर, जानें फुल ऑफर डिटेल्स