Hyundai Creta Facelift: ख़त्म हुई इंतजार की घड़ियां! हुंडई SUV फेसलिफ्ट की बुकिंग शुरू, जानें कीमत

 
Hyundai Creta Facelift: ख़त्म हुई इंतजार की घड़ियां! हुंडई SUV फेसलिफ्ट की बुकिंग शुरू, जानें कीमत

Hyundai Creta Facelift: बाजार में हुंडई की एक अलग पहचान है. सभी कार काफी लग्जरी और कम्फर्टेबल होती हैं. अन्य कारों की अपेक्षा इनमें ज्यादा फीचर्स दिए होते हैं. क्वालिटी के मामले में हुंडई कभी समझौता नहीं करती है. हुंडई ने मिड साइज एसयूवी फेसलिफ्ट वर्जन के लिए बुकिंग शुरू कर दी है. कंपनी ने मिड साइज एसयूवी क्रेटा के फेसलिफ्ट वर्जन के लिए मलेशिया में बुकिंग को शुरू कर दी है. इसे जल्द ही मलेशिया में लॉन्च किया जाएगा. मलेशिया के बाद हुंडई की ओर से इसके फेसलिफ्ट वर्जन को भारत और ब्राजील जैसे बाजारों में भी लाया जा सकता है.

जानकारी के मुताबिक, मलेशियाई फेसलिफ्ट क्रेटा की तरह ही भारत में फेसलिफ्ट क्रेटा को जब लॉन्च किया जाएगा तो काफी मिलती-जुलती होगी. इंडोनेशियाई और थाईलैंड के बाजार में इसका फेसलिफ्ट वर्जन ही ऑफर किया जाता है लेकिन अब इसे जल्द ही मलेशिया के बाजार में भी ऑफर किया जाएगा. मलेशिया में क्रेटा के सोल प्लस वैरिएंट को ही पेश किया जाएगा जिसमें गैलेक्सी ब्लू पर्ल, मिडनाइट ब्लैक पर्ल, टाइटन ग्रे मेटैलिक, क्रीमी वाइट पर्ल, ड्रैगन रेड पर्ल जैसे रंग होंगे.

WhatsApp Group Join Now

Hyundai Creta Facelift की क्या है कीमत

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मलेशिया में भारतीय मु्द्रा में इसकी कीमत 10 लाख रुपये से शुरू हो सकती है और इसके टॉप वैरिएंट की कीमत करीब 20 लाख रुपये तक जा सकती है. हुंडई की ओर से फेसलिफ्ट क्रेटा में 1.5 लीटर का एमपीआई इंजन दिया गया है. जिसे आईवीटी के साथ ऑफर किया जा सकता है. इस इंजन से एसयूवी को 115 पीएस और 143.8 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलेगा.

इस कार के क्या होंगे फीचर्स

फीचर्स के तौर पर इसमें ADAS को भी दिया जाएगा जिसके साथ कई और सेफ्टी फीचर्स भी स्टैंडर्ड तौर पर मिलेंगे. मलेशिया में क्रेटा के सोल प्लस वैरिएंट को ही पेश किया जाएगा जिसमें गैलेक्सी ब्लू पर्ल, मिडनाइट ब्लैक पर्ल, टाइटन ग्रे मेटैलिक, क्रीमी वाइट पर्ल, ड्रैगन रेड पर्ल जैसे रंग होंगे. इंटीरियर में सिर्फ ब्लैक रंग का विकल्प होगा.

इसे भी पढ़ें: Cheapest Car: आपके बजट में आती हैं ये शानदार गाड़ियां, जबरदस्त माईलेज के साथ बेहतरीन हैं फीचर्स

Tags

Share this story