क्रूज कंट्रोल और ADAS के साथ धूम मचाने को तैयार नई Hyundai Creta, Maruti Suzuki Brezza की बढ़ेगी टेंशन

 
क्रूज कंट्रोल और ADAS के साथ धूम मचाने को तैयार नई Hyundai Creta, Maruti Suzuki Brezza की बढ़ेगी टेंशन

Hyundai Creta Facelift: Hyundai Motors जल्द ही अपनी बहुप्रतिक्षित कार को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी में है. इसके साथ ही इस कार को काफी नए तकनीक के तहत तैयार किया जाएगा. जी हां दरअसल आपको बता दें कि कंपनी जल्द ही अपनी नई क्रेटा को भारतीय बाजार में उतार सकती है. इस कार पर कंपनी काफी समय से काम कर रही है. आपको बता दें कि मौजूद क्रेटा को देश में काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है जिसको देखते हुए कंपनी इसके नए फेसलिफ्ट मॉडल को भी बाजार में उतारने का फैसला किया है. एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी की ये नई कार आते ही मारुति सुजुकी ब्रीजा (Maruti Suzuki Brezza) को सीधी टक्कर दे सकती है.

Hyundai Creta Facelift Safety Features

आपको बता दें कि नई Hyundai Creta में ADAS टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा. इसके साथ ही इस कार में माना जा रहा है कि कंपनी एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, रियर क्रॉस ट्रैफिक कॉलिजन, लेन कीप असिस्ट और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर जैसे धांसू सेफ्टी फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे. साथ ही इसमें एक 360 डिग्री कैमरा और एक अपडेटेड कनेक्टेड कार टेक भी दिया जाएगा.

WhatsApp Group Join Now

Hyundai Creta Facelift Engine

कार के पॉवरट्रेन के बारे में बात करें तो इसमें एक नया 1.5 लीटर 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया जाएगा. ये इंजन 160 बीएचपी का पावर और 253 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम होगा. साथ ही इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स के विकल्प दिए जाएंगे.

Hyundai Creta Facelift Price

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल कंपनी ने अपनी इस कार की कीमतों के बारे में कोई आधिकारीक घोषणा नहीं करी है. लेकिन कयासों की मानें तो कंपनी इस कार को लगभग 10 से 15 लाख रुपए तक कि शुरूआती एक्स शोरूम कीमत में मार्केट में उतार सकती है. साथ ही ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी इस कार को इस साल के अंत तक या अगले साल की शुरूआत में बाजार में उतार सकती है.

यह भी पढ़ें: Hyundai Alcazar Tata Safari को भी फेल करती है ये 7 सीटर कार, मिलते हैं 6 एयरबैग, जानें कीमत

Tags

Share this story