Hyundai Creta ने Mahindra Scorpio को चटाई धूल, बिक्री में निकली सबसे आगे, जानें डिटेल्स

 
Hyundai Creta ने Mahindra Scorpio को चटाई धूल, बिक्री में निकली सबसे आगे, जानें डिटेल्स

Hyundai Creta: Hyundai Motors की सबसे बेहतरीन औऱ धाकड़ कार क्रेटा मानी जाती है. इस कार को देश के लोग भी काफी ज्यादा पसंद करते हैं. इसी कड़ी में आपको बता दें कि कंपनी की इस कार ने एक बार फिर से भारतीय बाजार में धूम मचा दी है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि बिक्री के मामले में Hyundai Creta ने महिंद्रा स्कॉर्पियो (Mahindra Scorpio) को पछाड़ते हुए आगे निकल गई है. इसके साथ ही इस कार में आपको बता दें कि कंपनी ने काफी बेहतरीन फीचर्स और तगड़ा पॉवरट्रेन दिया है. साथ ही इसमें बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं.

Hyundai Creta Sales Report

अब आपको बता दें कि हुंडई क्रेटा की अप्रैल 2023 में 14,186 यूनिट्स की बिक्री हुई है. इससे एक महीने पहले, यानी मार्च 2023 में इसकी 14,026 यूनिट्स बिकी थीं. यानी क्रेटा की ब्रिकी में 1.14 फीसदी की ग्रोथ हुई है. लिस्ट में दूसरे नंबर पर Mahindra Scorpio रही है, जिसकी पिछले महीने 9617 यूनिट्स बिकी हैं. जबकि एक महीना पहले इसकी 8788 यूनिट्स बिकी थीं. स्कॉर्पियो की बिक्री में 9.4 फीसदी की मासिक ग्रोथ हुई है.

WhatsApp Group Join Now

Hyundai Creta Powertrain

इस कार में कंपनी ने काफी दमदार इंजन भी दिया है. इसमें दो इंजन ऑप्शन प्रदान कराया गया है. पहला 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है. ये इंजन 115 पीएस की मैक्स पॉवर और 144 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. वहीं दूसरा 1.5-लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 116 पीएस की पॉवर और 250 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है. इसमें 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और CVT गियरबॉक्स मिलता है. और डीजल 6-स्पीड स्वचालित ट्रांसमिशन के साथ आता है.

Hyundai Creta Features

इस कार में जबरदस्त फीचर्स भी दिए गए हैं. इसमें सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और कनेक्टेड कार टेक के साथ 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जिंग, पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स जैसे धांसू फीचर्स दिए गए हैं.

Hyundai Creta Price

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपनी इस कार की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत करीब 10.87 लाख रुपए रखी है. वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत करीब 19.20 लाख रुपए तक जाती है.

यह भी पढ़ें: Hyundai Stargazer जल्द दे सकती है दस्तक, बेहतरीन फीचर्स के साथ Maruti Suzuki Ertiga को देगी पटकनी

Tags

Share this story