{"vars":{"id": "109282:4689"}}

एक बार चार्ज में दिल्ली से मनाली पहुंचा देगी Hyundai की ये धाकड़ इलेक्ट्रिक कार, गजब के फीचर्स और स्टाइलिश लुक बना देंगे दीवाना

 

Hyundai की बेहतरीन गाड़ियां देश के बाजार में मौजूद हैं जिन्हें लोग काफी पसंद करते हैं. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कंपनी ने हालही में अपनी एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार से पर्दा उठाया है. जिसमें कंपनी ने काफी धांसू फीचर्स के साथ ही शानदार स्टाइलिश लुक भी उपलब्ध कराया है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Hyundai ने अपनी बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार Ioniq 6 से पर्दा उठा दिया है. इस कार में कंपनी ने काफी शानदार फीचर्स के साथ ही बेहद स्टाइलिश लुक भी उपलब्ध कराया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये कार आपको एक बार फुल चार्ज में दिल्ली से मनाली पहुंचा देगी.

Hyundai Ioniq 6 Features

आपको बता दें कि इलेक्ट्रिक कार में 12.3 इंच TFT LCD डिजिटल क्लस्टर और 12.3 इंच TFT LCD इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन मिलेगी. इन दोनों को एक ही स्क्रीन में जोड़ा गया है, जहां आप सारी जानकारी देख पाएंगे. इसके अलावा 20 इंच अलॉय व्हील, LED लाइट्स, फ्लश फिटिंग डोर हैंडल, वेंटिलेटेड सीट, इलेक्ट्रिक सनरूफ, सराउंड-व्यू कैमरा, बोस प्रीमियम साउंड सिस्टम और इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल और हीटेड फ्रंट सीट जैसे फीचर्स मिलेंगे.

Image Credit- Hyundai

Hyundai Ioniq 6 Powertrain

अब आपको बता दें कि लेटेस्ट इलेक्ट्रिक कार दो ड्राइवर पावरट्रेन ऑप्शन के साथ आती है. इसमें रियर-व्हील ड्राइव पावरट्रेन और ऑल-व्हील ड्राइव पावरट्रेन ऑप्शंस मिलते हैं. हुंडई की नई इलेक्ट्रिक कार 77.4kWh बैटरी की पावर से लैस है, जिसमें E-GMP प्लेटफॉर्म का 800v चार्जिंग सिस्टम दिया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक यह कार 350kW अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग कैपेसिटी के साथ आती है.

Hyundai Ioniq 6 Range

कंपनी ने अपनी इस कार में काफी शानदार रेंज भी उपलब्ध कराया है. आपको बता दें कि 77kWh बैटरी के साथ यह कार एक बार चार्ज करने पर 514 किलोमीटर दौड़ सकती है. वहीं एक्सटेंडेड रेंज मॉडल एक बार फुल चार्ज होने पर 614 किलोमीटर की दूरी तय करेगा. अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग फीचर से आप इस कार को मात्र 18 मिनट में 10 से 80 फीसदी चार्ज कर सकते हैं. लेटेस्ट इलेक्ट्रिक सेडान की टॉप स्पीड 185 किलोमीटर प्रति घंटा है.

Hyundai Ioniq 6 Price

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपनी इस धांसू इलेक्ट्रिक कार कि शुरुआती एक्स शोरुम कीमत करीब 47.24 लाख रुपए रखी है. इसके साथ ही इस कार का लुक भी काफी स्टाइलिश दिया गया है.

यह भी पढ़ें: सेफ्टी रेटिंग में Hyundai की इस शानदार कार ने गाड़ दिए झंड़े, मिले पूरे 5 स्टार

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट