Hyundai Electric Car: धमाल मचाने आ गई इलेक्ट्रिक कार, प्री बुकिंग के लिए मची होड़, जानें एक बार चार्ज करने पर कितने किलोमीटर चलेगी

 
Hyundai Electric Car: धमाल मचाने आ गई इलेक्ट्रिक कार, प्री बुकिंग के लिए मची होड़, जानें एक बार चार्ज करने पर कितने किलोमीटर चलेगी

Hyundai Electric Car: इलेक्ट्रिक कार की डिमांड काफी समय से हो रही थी। हुंडई अपने ग्राहकों के लिए जबरदस्त इलेक्ट्रिक कार लेकर आई है। Hyundai की इलेक्ट्रिक कार को ग्राहकों की तरफ से शानदार प्रतिक्रिया मिली है। सिर्फ कुछ घंटों में इसकी हजारों यूनिट्स प्री-बुक हो गई। इस कार में आपको 610 किलोमीटर की रेंज मिलेगी।

प्री बुकिंग में मची होड़

Hyundai को प्री-सेल्स के पहले दिन ही नई Ioniq 6 इलेक्ट्रिक कार के लिए 37,446 प्री-ऑर्डर मिले हैं। यह मामला दक्षिण कोरिया का है। Hyundai Ioniq 6 को इस साल जुलाई में बुसान मोटर शो में पेश किया गया था। इसकी कीमत करीब 31 लाख रुपये है। यह इलेक्ट्रिक सेडान दो बैटरी वर्जन 53.0 kWh और 77.4 kWh में आएगी। हुंडई का दावा है कि कार एक बार फुल चार्ज करने पर 610 किमी तक की रेंज दे सकती है।

WhatsApp Group Join Now
Hyundai Electric Car: धमाल मचाने आ गई इलेक्ट्रिक कार, प्री बुकिंग के लिए मची होड़, जानें एक बार चार्ज करने पर कितने किलोमीटर चलेगी

इस जबरदस्त इलेक्ट्रिक कार की प्री बुकिंग के लिए तुरंत लोगों ने बुक किया। कार में दो ड्राइवट्रेन ऑप्शन दिए जाते हैं। एक मॉडल सिंगल मोटर और रियर-व्हील ड्राइव सेटअप के साथ आता है। दूसरे में डुअल मोटर और ऑल-व्हील ड्राइव कॉन्फिगरेशन मिलता है। टॉप मॉडल में ये कार 5.1 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ेगी। यह इलेक्ट्रिक कार फास्ट चार्जिंग भी सपोर्ट करती है, जिसकी मदद से इसे सिर्फ 18 मिनट में 10-80 प्रतिशत से रिचार्ज किया जा सकता है। इलेक्ट्रिक कार देने में कंपनियां तेजी से काम कर रही हैं।

इसे भी पढ़ें: Kia Carens घर लाइए मात्र एक लाख रूपए में, बेहतरीन ऑफर के साथ ये कार अल्टीमेट है, जानें क्या है इसकी कीमत

Tags

Share this story