Hyundai Exter में मिलेंगे 6 एयरबैग, दमदार इंजन के साथ Tata Punch की होगी छुट्टी, जानें कब होगी लॉन्च

 
Hyundai Exter में मिलेंगे 6 एयरबैग, दमदार इंजन के साथ Tata Punch की होगी छुट्टी, जानें कब होगी लॉन्च

Hyundai Exter: Hyundai Motors काफी समय से अपनी बहुप्रतिक्षित कार एक्सटर पर काम कर रही है. जिसे अब जल्द ही देश में लॉन्च किया जा सकता है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि हुंडई जल्द ही अपनी नई कार एक्सटर (Exter) को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने जा रही है. इस कार में कंपनी काफी बेहतरीन फीचर्स के साथ ही दमदार इंजन भी दे सकती है. हालही में पता चला है कि इस कार में बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स भी दिए जाएंगे. साथ ही इसमें 6 एयरबैग दिए जाने की भी संभावना है. एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी की ये कार लॉन्च होते ही टाटा पंच (Tata Punch) को सीधी टक्कर देने में सक्षम होगी.

Hyundai Exter Safety Features

अब आपको बता दें कि इस कार में 6 एयरबैग के अलावा, Hyundai Exter को सभी वेरिएंट में 26 सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे. इनमें ESC, VSM, और हिल क्लाइम्ब असिस्ट फंक्शन जैसे फर्स्ट इन सेगमेंट फीचर्स शामिल हैं. इसके अलावा, हुंडई एक्सटर में 3-प्वाइंट सीट बेल्ट और सीटबेल्ट रिमाइंडर, कीलेस एंट्री, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर, ईएसएस, बर्गलर अलार्म, स्वचालित हेडलैंप, रियर डिफॉगर जैसे धासूं सेफ्टी फीचर्स प्रदान कराए जाएंगे.

WhatsApp Group Join Now

Hyundai Exter Powertrain

इस कार में दमदार इंजन भी दिया जा सकता है. इसमें 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया जाएगा. ये इंजन 83 पीएस और 113.8 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा. इसमें 5-स्पीड एमटी और 5-स्पीड एएमटी दोनों का विकल्प मिलेगा.

Hyundai Exter Price

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल कंपनी ने अपनी इस कार की कीमतों से पर्दा नहीं उठाया है. लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी इसे करीब 6.5 लाख रुपए से लेकर 9.5 लाख रुपए तक की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत में मार्केट में उतार सकती है.

यह भी पढ़ें: Hyundai i20 Facelift धूम मचाने को तैयार, मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स, जानें कितनी होगी कीमत

Tags

Share this story