Hyundai Exter vs Tata Punch: दोनों गाड़ियों में कौन ज्यादा बेहतर, क्या एक्सटर बिगाडेगी पंच का खेल, कंपेरिजन से समझें

 
Hyundai Exter vs Tata Punch: दोनों गाड़ियों में कौन ज्यादा बेहतर, क्या एक्सटर बिगाडेगी पंच का खेल, कंपेरिजन से समझें

Hyundai Exter vs Tata Punch: Hyundai Motors अगले महीने अपनी एक बेहतरीन कार एक्सटर (Exter) को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने जा रही है. इसके साथ ही इस कार में आपको जानदार इंजन के साथ ही बेहतरीन फीचर्स भी देखने को मिल जाएगा. एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी की ये कार मार्केट में आते ही टाटा पंच (Tata Punch) को सीधी टक्कर दे सकती है. इसीलिए आज हम आपको दोनों गाड़ियों के बारे में बताते हैं कि कौन सी कार होगी ज्यादा बेहतर. साथ ही क्या एक्सटर टाटा पंच को पटकनी देने में सक्षम होगी.

Hyundai Exter vs Tata Punch Engine

आपको बता दें कि हुंडई ने अपनी आने वाली एक्सटर की बुकिंग शुरू कर दी है. हालांकि इसकी कीमतों का ऐलान 10 जुलाई को किया जा सकता है. दोनों गाड़ियों के इंजन की बात करें तो Hyundai Exter में आपको 1.2 लीटर, 4-सिलेंडर, नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाएगा. ये इंजन 82 बीएचपी की मैक्स पावर और 114 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम होगा. वहीं दूसरी ओर टाटा पंच के इंजन को देखें तो इस कार में भी 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है. ये इंजन 85 बीएचपी की पावर और 113 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. हालांकि पंच में 3-सिलेंडर यूनिट दिया गया है. इन दोनों इंजनों को 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और एएमटी के साथ कनेक्ट किया गया है.

WhatsApp Group Join Now

Hyundai Exter vs Tata Punch Features

इन दोनों गाड़ियों में बेहतरीन फीचर्स भी दिए गए हैं. Hyundai Exter की बात करें तो इसमें एक इलेक्ट्रिक सनरूफ, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक डैशकैम, डुअल कैमरा, 6 एयरबैग जैसे धांसू फीचर्स देखने को मिल जाएंगे. वहीं दूसरी ओर टाटा पंच को देखें तो इसमें क्रूज कंट्रोस, बड़ी टचस्क्रीन, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे.

Hyundai Exter vs Tata Punch Price

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल हुंडई एक्सटर की कीमतों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है. लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी इस कार को करीब 6 से 8 लाख रुपए तक की कीमत में मार्केट में लॉन्च कर सकती है. वहीं टाटा पंच की कीतम को देखें तो कंपनी ने अपनी इस कार की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 6 लाख रुपए रखी है. और इसके टॉप मॉडल को खरीदने के लिए आपको लगभग 9.52 लाख रुपए तक खर्च करने पड़ेंगे. इसीलिए दोनों गाड़ियां अपने सेगमेंट में बेहतरीन कार मानी जा रही है. हालांकि फीचर्स के मामले में हुंडई एक्सटर टाटा पंच को पछाड़ते हुए दिखाई दे रही है.

यह भी पढ़ें: Nissan Magnite GEZA बाजार में Hyundai को पछाड़ने आ गया मैग्नाइट का स्पेशल एडिशन, जानें कीमत

Tags

Share this story