Hyundai लॉन्च करने जा रही अपनी नई 7 सीटर कार, Maruti Suzuki Ertiga को देगी कड़ी टक्कर, अभी देखिए महज इतनी होगी कीमत

 
Hyundai लॉन्च करने जा रही अपनी नई 7 सीटर कार, Maruti Suzuki Ertiga को देगी कड़ी टक्कर, अभी देखिए महज इतनी होगी कीमत

देश में Hyundai motors बहुत जल्द अपनी नई 7 सीटर भारतीय बाजार में पेश कर सकती है. इसके साथ ही ये सुगबुगाहट शुरु हो गई है कि ये शानदार कार Maruti Suzuki Ertiga को काफी कड़ी टक्कर दे सकती है. इसके साथ ही कंपनी इस कार में बाकि गाड़ीयों कि तुलना में ज्यादा स्पेस भी दे सकती है. हालांकि कंपनी ने अभी इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है. लेकिन एक्पर्ट्स कि माने तो कंपनी मारुति एर्टीगा के टक्कर में ही अपनी ये नई 7 सीटर कार लॉन्च करने का मन बना चुकी है. आपको बता दें कि कंपनी ने इसका नाम स्टारगेजर रखा है.

Hyundai Stargazer में मिल सकते हैं ये फीचर्स

ह्यूंदै स्टारगेजर की बीते लंबे समय से साउथ कोरिया और इंडोनेशियाई मार्केट में टेस्टिंग जारी है. इस कार को किआ कारेन्स वाले प्लैटफॉर्म SP2 पर ही डिवेलप किया गया है. इसी फ्लैटफॉर्म पर ह्यूंदै क्रेटा और अल्कजार जैसी एसयूवी भी बेस्ड है. स्टारगेजर के लुक की बात करें तो यह 4.5 मीटर लंबी होगी और इसका व्हीलबेस 2.79 मीटर होगा. स्टारगेजर में स्प्लिट हेडलैंप, एलईडी डीआरएल, नई ग्रिल और स्लॉपिंग रूफलाइन के साथ ही शार्क फिन एंटिना देखने को मिलेंगे.

WhatsApp Group Join Now
Hyundai लॉन्च करने जा रही अपनी नई 7 सीटर कार, Maruti Suzuki Ertiga को देगी कड़ी टक्कर, अभी देखिए महज इतनी होगी कीमत
Image Credit- Hyundai

इंजन

ह्यूंदै की अपकमिंग एमपीवी स्टारगेजर के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 1.5 लीटर 4 सिलिंडर नेचरली एस्पिरेटिड पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा. जो कि 113bhp की पावर और 145Nm टॉर्क जेनरेट कर सकेगा. इसे 6 स्पीड मैनुअल के साथ ही सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया जा सकता है. स्टारगेजर को 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन के साथ भी पेश किया जा सकता है. जो कि 113bhp की पावर और 250Nm टॉर्क जेनरेट कर सकेगा. बाद बाकी फीचर्स की बात करें तो ह्यूंदै स्टारगेजर में बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ब्लूलिंक टेक्नॉलजी, अडवांस ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम और मल्टीपल एयरबैग्स समेत कई स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स देखने को मिल सकते हैं.

यह भी देखें: पैट्रोल डीजल से मिलेगा छुटकारा, Maruti Suzuki की गाड़ीयां चलेंगी अब इस सस्ते फ्यूल से, कंपनी ने कर दी घोषणा, जानें इस नए ईंधन के बारे में

Tags

Share this story