Hyundai i20 Facelift धूम मचाने को तैयार, मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स, जानें कितनी होगी कीमत

 
Hyundai i20 Facelift धूम मचाने को तैयार, मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स, जानें कितनी होगी कीमत

Hyundai i20 Facelift: Hyundai Motors जल्द ही अपनी एक बेहतरीन कार को भारतीय बाजार में उतारने का प्लान बना रही है. इसके साथ ही इस कार में काफी एडवांस्ड फीचर्स भी दिए जा सकते हैं. जी हां दरअसल आपको बता दें कि कंपनी ने अपनी नई आई20 फेसलिफ्ट (i20 Facelift) को ग्लोबल बाजार में उतार दिया है. इसके साथ ही इस कार को कंपनी ने काफी स्टाइलिश लुक भी प्रदान कराया है. इतना ही नहीं कंपनी की इस कार में आफको जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स भी देखने को मिल जाएँगे. हालांकि कंपनी ने इस कार को भारतीय बाजार में उतारने के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है.

Hyundai i20 Facelift Features

अब आपको बता दें कि इस कार में बेहतरीन फीचर्स भी दिए गए हैं. इसमें अपग्रेडिड इंस्ट्रूमेंट पैनल के साथ ही 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. इसके साथ ही एसी वेंट्स, दरवाजों, स्टिचिंग, स्टेयरिंग व्हील, सीट्स, गियर लीवर जैसी जगहों पर देखा जा सकता है.

WhatsApp Group Join Now

Hyundai i20 Facelift Safety Features

इस कार को सुरक्षा के मामले में भी काफी फिट बनाया गया है. इस कार में ADAS जैसे सेफ्टी फीचर को ऑफर किया गया है. साथ ही इसमें फार्वर्ड कॉलिजन वॉर्निंग सिस्टम को दिया गया है. वहीं रियर क्रॉस ट्रैफिक कॉलिजन सिस्टम और ब्लाइंड स्पॉट कॉलिजन को विकल्प के तौर पर लिया जा सकता है. इसके साथ ही इसमें स्मार्ट क्रूज कंट्रोल को भी दिया है जिससे नेविगेशन डाटा के मुताबिक कार की स्पीड को एडजस्ट किया जा सकता है.

Hyundai i20 Facelift Engine

इस कार में कंपनी काफी दमदार इंजन भी उपलब्ध करा सकती है. इसमें एक लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है. ये इंजन 99 बीएचपी की मैक्स पॉवर पैदा करने में सक्षम है. साथ ही दूसरा इंजन 118 बीएचपी की ताकत मिल सकती है. इसे छह स्पीड आईएमटी और सात स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक के साथ ऑफर किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: Hyundai Stargazer जल्द दे सकती है दस्तक, बेहतरीन फीचर्स के साथ Maruti Suzuki Ertiga को देगी पटकनी

Tags

Share this story