Hyundai की कई बेहतरीन गाड़ियां भारतीय मार्केट में मौजूद हैं जिन्हें देश के लोग खूब लाइक करते हैं. इसी कड़ी में आपको बताने जा रहे हैं कंपनी की ऐसी शानदार कार के बारे में जिसे मार्केट में खूब खरीदा जा रहा है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Hyundai i20 कंपनी की सबसे बेहतरीन गाड़ियों में से एक है लेकिन अब कंपनी ने अपनी इस कार कि कीमतों में बढ़ोत्तरी कर दी है. इसीलिए अब आपको इस कार को खरीदने के लिए कुछ ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं. साथ ही इस कार में आपको बेहतरीन फीचर्स के साथ ही जबरदस्त स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाता है.
Hyundai i20
आपको बता दें कि सभी वेरिएंट में टर्बो पेट्रोल यूनिट के साथ पेश किए गए वेरिएंट की कीमत में पर सबसे ज्यादा 21,500 रुपए की बढ़ोतरी की गई है. हैचबैक की कीमत अब 7.18 लाख से शुरू होती है और डीसीटी ट्रांसमिशन के साथ टॉप मॉडल एस्टा (ओ) वेरिएंट की कीमत 11.68 लाख रुपए तक जाती है.

प्रीमियम हैचबैक की कीमतों में वृद्धि के अलावा हुंडई ने लाइनअप को भी थोड़ा ताजा किया है. कोरियाई कार निर्माता ने हैचबैक के टर्बो पेट्रोल लाइनअप से iMT गियरबॉक्स वाले वेरिएंट को हटा दिया है. कुछ ही साल पहले iMT गियरबॉक्स मॉडल को सिक्स-स्पीड यूनिट के साथ लॉन्च किया गया था.
Hyundai i20 Engine
कंपनी की इस कार में दमदार इंजन प्रदान कराया गया है. इसमें आपको तीन प्रकार के इंजन के साथ पेश किए जाते हैं. एक 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन है. यह इंजन 82बीएचपी की पावर और 115 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. इसमें एक 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 118 bhp की पावर जनरेट करता है. इसके अलावा I20 N-Line को 1.0-लीटर टर्बो GDi पेट्रोल इंजन के साथ बेचा जाता है, जो 120 hp की पावर और 175 Nm का टार्क जनरेट कर सकता है.
यह भी पढ़ें: Hyundai Venue नए अवतार में धमाल मचाएगी ये शानदार कार, Maruti Suzuki Brezza को देगी सीधी टक्कर, जानें कीमत