{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Hyundai ने अपनी बेहतरीन न्यू जनरेशन एसयूवी को मार्केट में किया पेश, जबरदस्त रेंज के साथ बेहद तगड़ा है पॉवरट्रेन, जानें डिटेल्स

 

Hyundai की कई धाकड़ गाड़ियां भारतीय बाजार में मौजूद हैं जिन्हें देश में खूब पसंद किया जाता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कंपनी की ऐसी शानदार कार के बारे में जिसे कंपनी ने हालही में पेश किया है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि कंपनी ने अपनी New Generation Kona EV को भारतीय मार्केट में पेश कर दिया है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस कार में आपको बेहतरीन फीचर्स के साथ ही शानदार स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाएंगे. साथ ही आपको बता दें कि कंपनी अपनी इस कार में शानदार सेफ्टी फीचर भी उपलब्ध कराए हैं.

Hyundai New Generation Kona EV

आपको बता दें कि इसकी लंबाई 4,355 मिमी है, जो कि ईवी वैरिएंट्स के आधार पर पिछली पीढ़ी से 150 मिमी लंबी है. आउटगोइंग मॉडल की तुलना में इसकी चौड़ाई में 25 मिमी और व्हीलबेस लंबाई में 60 मिमी का इजाफा हुआ है और यह अपनी पिछली डिजाइन आइडेंटिटी को बरकरार रखती है. Hyundai Kona ने EV वैरिएंट डिजाइन के साथ शुरुआत की, जिसे बाद में ICE, HEV और N लाइन मॉडल के लिए एडाप्ट किया गया. साझा आर्किटेक्चर के बावजूद, Hyundai का दावा है कि EV, ICE/HE और स्पोर्टी N लाइन मॉडल में खास फ्यूचरिस्टिक स्टाइल होगा. 

Hyundai New Generation Kona EV Design

अब आपको बता दें कि कोना अपनी खास नोज स्टाइल को बरकरार रखती है और इसमें एक फैला हुआ हॉरिजन्टल लैंप दिया गया है, जो ईवी वैरिएंट पर बंटा हुआ है. यह पैरामीट्रिक पिक्सल का भी इस्तेमाल करती है और ह्यूंदै के लोकप्रिय ईवी लाइनअप से एक विशिष्ट डिजाइन एलिमेंट को आगे बढ़ाता है. 

Hyundai New Generation Kona EV Powertrain

आपको बता दें कि अगर इसकी बात की जाए कि वह क्या चीज होगी जो विभिन्न पावरट्रेन वैरिएंट को एक दूसरे से अलग करती है तो ईवी में इनटेक ग्रिल और रियर बम्पर पर पिक्सेल ग्राफिक डिटेल्स, एक पिक्सेल-प्रेरित 19-इंच अलॉय व्हील डिजाइन, ब्लैक एम्ब्रेसिंग लाइन और वैकल्पिक ब्लैक साइड मिरर और रूफ मिलता है. ICE और HEV में बोल्ड और रग्ड बम्पर और स्किड प्लेट डिजाइन और ब्लैक व्हील आर्क क्लैडिंग है. एन लाइन में वैकल्पिक ब्लैक साइड मिरर और रूफ, एक विंग-टाइप स्पॉइलर, विंग के साइज के बम्पर के साथ ज्यादा आक्रामक फ्रंट और रियर डिजाइन हैं, जो लोअर स्टांस, खास 19-इंच के अलॉय व्हील, ट्विन मफलर और सिल्वर साइड स्कर्ट मिलता है.

यह भी पढ़ें: Hyundai की इस धाकड़ कार के आगे Tesla की भी होगी बोलती बंद, स्पोर्टी लुक और जबरदस्त रेंज के साथ जल्द देगी मार्केट में दस्तक

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट