{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Hyundai की इस जबरदस्त इलेक्ट्रिक कार में मिलेंगे लग्जरी कार जैसे फीचर्स, स्टाइलिश लुक और जबरदस्त रेंज के हो जाएंगे दीवाने

 

Hyundai की कई धांसू कार्स भारतीय बाजार में मौजूद हैं जिन्हें देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कंपनी जल्द ही अपनी एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने जा रही है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि कंपनी जल्द ही अपनी नई Ioniq 5 को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने जा रही है. इसके साथ ही इस कार में आपको बेहतरीन फीचर्स के साथ ही जबरदस्त रेंज भी देखने को मिल जाएंगे.

Hyundai Ioniq 5

आपको बता दें कि कोरियाई कार निर्माता ने कहा है कि वह भारत के लिए अपना नया EV प्लेटफॉर्म पेश करेगी, जिसका नाम E-GMP है. Ioniq 5 इस प्लेटफॉर्म पर बनने वाला ह्यूंदै का पहली इलेक्ट्रिक वाहन है. इसे पहले ही वैश्विक बाजारों में पेश किया जा चुका है और यह तकनीकी तौर पर किआ की पहली इलेक्ट्रिक कार EV6 के जैसी ही है. इसके लुक और डिजाइन की बात करें तो, नई Ioniq 5 में काफी फ्यूचरिस्टिक एक्सटीरियर प्रोफाइल देखने को मिलता है.

Image Credit- Hyundai

Hyundai Ioniq 5 Features

अब आपको बता दें कि कंपनी अपनी इस कार में काफी बेहतरीन फीचर्स भी उपलब्ध कराएगी. इसमें स्क्वायर डीआरएल के साथ इसके एलईडी हेडलैम्प, 20-इंच एयरोडायनैमिक-डिजाइन किए गए अलॉय व्हील्स, फ्लश-फिटिंग दरवाजे के हैंडल, पिक्सेलयुक्त एलईडी टेल लाइट्स, एक इंटीग्रेटेड स्पॉइलर और एक शार्क-फिन एंटीना शामिल हैं. इसका लुक कंपनी के मौजूदा मॉडल लाइनअप से काफी अलग है, जो इसे पोर्टफोलियो में सबसे सुंदर दिखने वाली कारों में से एक बनाती है. 

Hyundai Ioniq 5 Safety Features

ह्यूंदै अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी IONIQ 5 में 21 Hyundai SmartSense लेवल-2 ADAS फीचर्स देगी. इन फीचर्स से Hyundai IONIQ 5 एक स्मार्ट और इंट्यूटिव ड्राइविंग एक्सपीरियंस देगी. ह्यूंदै IONIQ 5 में मिलने वाली ADAS सड़क पर बाधाओं या ड्राइवर की गलतियों का पता लगाने और उसके असर से बचने के लिए कदम उठाएगी. इसके लिए इसमें रडार, सेंसर और कैमरों के साथ ऑटोमैटिक सेंसिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है.

Hyundai Ioniq 5 Price

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल कंपनी ने अपनी इस कार कि कीमत से पर्दा नहीं उठाया है. लेकिन एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी इसे करीब 50 लाख रुपए तक कि शुरुआती एक्स शोरुम कीमत में मार्केट में उतार सकती है.

यह भी पढ़ें: लॉन्च से पहले सड़कों पर सरपट दौड़ती नज़र आई Hyundai की ये धाकड़ कार, जबरदस्त फीचर्स के साथ लुक्स के हो जाएंगे कायल

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट