Hyundai IONIQ 5: मात्र 18 मिनट में 80% तक चार्ज होने वाली आ गई इलेक्ट्रिक कार, जानें कीमत

 
Hyundai IONIQ 5: मात्र 18 मिनट में 80% तक चार्ज होने वाली आ गई इलेक्ट्रिक कार, जानें कीमत

Hyundai IONIQ 5: महंगे पेट्रोल और डीजल से परेशान लोगों के लिए अब हुंडई ने इलेक्ट्रिक कार पेश की है. इसकी खासियत ये है कि ये कार मात्र 18 मिनट में 80% चार्ज होने में सक्षम है. हुंडई आयोनिक 5 को 72.6kWh बैटरी पैक से लैस किया गया है. इसकी मदद से यह कार एक बार चार्ज करने पर 631km की (ARAI अप्रूव्ड) रेंज देने में सक्षम है. IONIQ 5 केवल रियर-व्हील ड्राइव कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध है और इसका इलेक्ट्रिक मोटर 217hp की पावर और 350Nm की टॉर्क जेनेरेट करता है.

पहले टाटा मोटर्स का इलेक्ट्रिक कार मार्केट में प्रभुत्व था लेकिन अब टाटा को महिंद्रा के साथ साथ हुंडई से भी कड़ी टक्कर मिल रही है. हुंडई भारत में कुछ समय पहले अपनी दूसरी इलेक्ट्रिक कार Hyundai IONIQ 5 लेकर आई थी जो कि एक फीचर लोडेड कार है. इस कार को 350kW डीसी चार्जर के जरिए केवल 18 मिनट में 10% से 80% तक चार्ज किया जा सकता है.

WhatsApp Group Join Now

Hyundai IONIQ 5 की क्या है खूबी

इस प्रीमियम ईवी की हेडलाइट्स और टेल-लाइट्स पिक्सलेटेड लुक में आती हैं. कार की फीचर्स लिस्ट में डुअल 12.3-इंच स्क्रीन मिलती हैं और इसमें एक ड्राइवर डिस्प्ले यूनिट होगी और दूसरी इंफोटेनमेंट सिस्टम डिस्प्ले है. इसके अलावा इस कार में वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, ADAS लेवल 2, पावर सीटें, छह एयरबैग और व्हीकल-टू-लोड फ़ंक्शन (V2L) जैसे फीचर्स मिलते हैं. यह कार सिर्फ 7.6 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर/घंटा की स्पीड हासिल कर सकती है.

इलेक्ट्रिक कार की क्या है कीमत

शुरुआती दो महीने में ही इस प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार को 650 बुकिंग मिल गई थीं जो कि काफी बढ़िया नंबर है. इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत 45.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है और इसे Kia EV6 से लगभग 16 लाख रुपये कम कीमत पर आप खरीद सकते हैं. यह कार 20 इंच के व्हील्स के साथ आती है और ये एयरो-ऑप्टिमाइज्ड हैं.यह कार 3 कलर ऑप्शन में खरीदी जा सकती है इसमें ग्रेविटी गोल्ड मैट, ऑप्टिक व्हाइट और मिडनाइट ब्लैक पर्ल विकल्प शामिल है.

इसे भी पढ़ें: Nissan Magnite: भारत में Kia को टक्कर देने के लिए निसान ने बाजार में उतारा नया एडिशन, जानें खासियत

Tags

Share this story