Hyundai IONIQ 5: पैट्रोल-डीजल कि झंझट खत्म, 450 किमी कि रेंज के साथ लॉन्च हुई ये शानदार इलेक्ट्रिक कार, देखिए इन खास फीचर्स के साथ इतनी है कीमत

 
Hyundai IONIQ 5: पैट्रोल-डीजल कि झंझट खत्म, 450 किमी कि रेंज के साथ लॉन्च हुई ये शानदार इलेक्ट्रिक कार, देखिए इन खास फीचर्स के साथ इतनी है कीमत

Hyundai motor India कि गाड़ीयां भारतीय बाजार में काफी प्रचलित हैं. कंपनी कि कई गाड़ीयों ने मारुति सुजुकी कि कार को भी टक्कर दी है. इसी कड़ी में अब कंपनी अपनी एक शानदार इलेक्ट्रिक कार Hyundai IONIQ 5 लॉन्च करने जा रही है. इस सेगमेंट में भी कंपनी अपना पूरा जोर लगा रही है. ताकि मार्केट में अपनी इस सेगमेंट में पकड़ और मजबूत की जाए. इसके साथ ही आपको बताते हैं इस नई इलेक्ट्रिक कार के बारे में. कंपनी ने इसमें काफी कुछ नया दिया है. इसमें कंपनी ने काफी एडवांस्ड फीचर्स भी दिए हैं. जो ग्राहकों को काफी लुभा सकते हैं.

Hyundai IONIQ 5 के शानदार फीचर्स

Kona EV के बाद Ioniq 5 भारत में हुंडई की दूसरी इलेक्ट्रिक कार हो सकती है. भारत में Ioniq 5 EV लॉन्च करने की Hyundai की योजना का खुलासा काफी पहले ही हो गया था. Hyundai Ioniq 5 2WD और AWD दोनों वैरिएंट में उपलब्ध होगी. 2WD मॉडल में रियर एक्सल-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है. जो 217 hp की पावर और 350 Nm का टार्क पैदा करने में सक्षम है. दूसरी ओर AWD वैरिएंट में दो इलेक्ट्रिक मोटर हैं. यह 305hp की पावर और 605Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. EV के 2WD और AWD वैरिएंट को एक बार चार्ज करने पर क्रमशः 451 किमी और 430 किमी चलने का दावा किया गया है.

WhatsApp Group Join Now
Hyundai IONIQ 5: पैट्रोल-डीजल कि झंझट खत्म, 450 किमी कि रेंज के साथ लॉन्च हुई ये शानदार इलेक्ट्रिक कार, देखिए इन खास फीचर्स के साथ इतनी है कीमत
Image Credit- Hyundai

इस कार को ऑटोमेकर के स्केटबोर्ड प्लेटफॉर्म ई-जीएमपी (इलेक्ट्रिक ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म) पर बनाया गया है. एक आकर्षक डिजाइन के बाद भी हुंडई Ioniq 5 के केबिन में काफी स्पेस मिलने की उम्मीद है. हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के एमडी और सीईओ अनसू किम ने कहा कि कंपनी एक प्रगतिशील और टिकाऊ भविष्य के लिए अपने व्यवसायों और उत्पाद श्रृंखला में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी पर ध्यान केंद्रित कर रही है. किम ने कहा कि हम भारत में CY22 में Ioniq 5 को पेश करने की घोषणा कर रहे हैं.

यह भी देखें: 1 हफ्ते में दम तोड़ दिया Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर ने , गुस्साए कस्टमर ने इस अनोखे अंदाज़ में निकाली भड़ास

Tags

Share this story