Hyundai Ioniq 5: हुंडई की कई शानदार गाड़ियां भारतीय बाजार में मौजूद हैं जिन्हें देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कंपनी जल्द ही अपनी एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने जा रही है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि हुंडई अपनी नई Ioniq 5 को जल्द ही भारतीय मार्केट में लॉन्च करने जा रही है. साथ ही आपको बता दें कि इस कार में आपको जबरदस्त फीचर्स के साथ ही शानदार स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाएगा. रेंज के मामले में भी कंपनी की ये कार काफी धांसू साबित हो सकती है.
Hyundai Ioniq 5
आपको बता दें कि Ioniq 5 के फ्रंट में प्रीमियम रिलैक्सेशन सीट मिलने वाली हैं. सीटों में रेक्लाइन फ़ंक्शन के साथ लंबार सपोर्ट और इलेक्ट्रिक एडजस्टमेंट मिलता है. इसका मतलब है कि इस कार में आपको सोफे जैसी सीट भी देखने को मिल जाएगी जो आपके लिए काफी आरामदायक होगी. इसके अलावा इसमें रिलैक्सेशन बटन भी है. इतना ही नहीं, सीट्स को स्लिम डिजाइन मिलता है, जिसके चलते केबिन में ज्यादा स्पेस नजर आता है. पीछे के यात्री को-ड्राइवर सीट को पीछे से एक बटन दबाकर एडजस्ट कर पाएंगे.
Hyundai Ioniq 5 Booking and Range
अब आपको बता दें कि देश में इस कार कि बुकिंग 20 दिसंबर से शुरू होने जा रही है. यह कंपनी के नए EV प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी, जिसका नाम E-GMP है. फुल चार्ज में यह इलेक्ट्रिक कार 480KM की रेंज देने की क्षमता रखती है. इसमें दो बैटरी पैक के विकल्प दिए जा सकते हैं. बैटरी पैक को 350 kW DC फास्ट चार्जर के जरिए 18 मिनट में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकेगा. हालांकि कंपनी ने अभी तक इसकी कीमत से पर्दा नहीं उठाया है.
Don’t Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट
Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट