Hyundai की इस कार का क्रैश टेस्ट में हुआ ये हाल, जानें सुरक्षा के मामले में कितनी मिली रेटिंग

 
Hyundai की इस कार का क्रैश टेस्ट में हुआ ये हाल, जानें सुरक्षा के मामले में कितनी मिली रेटिंग

Hyundai की कई बेहतरीन गाड़ियां भारतीय मार्केट में मौजूद हैं जिन्हें देश में खूब पसंद किया जाता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कंपनी की ऐसी शानदार इलेक्ट्रिक कार के बारे में जिसे देख आप भी हैरान रह जाएंगे. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Hyundai अपनी नई इलेक्ट्रिक कार Ioniq 6 को जल्द ही भारतीय मार्केट में लॉन्च करने वाली है. इससे पहले ही इस कार का क्रैश टेस्ट किया गया है. जिसमें कुछ गजब के परिणाम निकल कर सामने आएं है. आपको बता दें कि हालही में कंपनी ने अपनी Ioniq 5 को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है. जिसकी बुकिंग भी कंपनी ने शुरु कर दी है. अब आईनिक 6 भी जल्द ही भारतीय मार्केट में तहलका मचाने को लॉन्च की जा सकती है.

Hyundai Ioniq 6

आपको बता दें कि हालही में EURO NCAP ने Hyundai की इस धांसू कार का क्रैश टेस्ट किया था. जिसमें कार ने जबरदस्त प्रदर्शन करके 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग भी हासिल कर लिया है. क्रैश टेस्ट के बाद के परिणामों के मुताबिक यह कार व्यस्कों के लिए 97 फीसदी और बच्चों के लिए 87 फीसदी सुरक्षित है.

WhatsApp Group Join Now
Hyundai की इस कार का क्रैश टेस्ट में हुआ ये हाल, जानें सुरक्षा के मामले में कितनी मिली रेटिंग
Image Credit- Hyundai

इसके अलावा इससे रोड यूजर्स को भी 66 फीसदी की सुरक्षा मिलती है और सेफ्टी असिस्ट के मामले में इस कार ने 90 फीसदी अंक हासिल किए. व्यस्कों के मामले में इस कार ने फ्रंटल इम्पैक्ट टेस्ट में 16 में से 15.5 फीसदी अंक हासिल किए. जबकि लैटरल इम्पैक्ट टेस्ट में 16 में से 15.9, रियर इम्पैक्ट में चार में से 3.5 और रेस्क्यू एंड एक्सट्रीकेशन टेस्ट में दो में से पूरे दो अंक हासिल किए.

https://twitter.com/EuroNCAP/status/1613120195798749186

Hyundai Ioniq 6 Safety Features

अब आपको बता दें कि कंपनी ने अपनी इस कार में तगड़े सेफ्टी फीचर भी प्रदान कराए हैं. आपकी जानकारी के लिए बताएं तो इसमें कंपनी ने ADAS जैसा स्मार्ट सेंस एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम लेवल-2, स्मार्ट पार्किंग असिस्ट-2, ब्लाइंड स्पॉट कॉलिजन अवाइडेंस असिस्ट, फॉर्वर्ड कॉलजिन असिस्ट-2, आरसीसीए, क्रूज कंट्रोल, लेन कीपिंग असिस्ट, एबीएस, ईबीडी, सात एयरबैग्स जैसे धांसू फीचर्स उपलब्ध कराए हैं. हालांकि कंपनी ने अपनी इस कार कि कीमत से अभी तक पर्दा नहीं उठाया है.

यह भी पढ़ें: 6 एयरबैग के साथ गर्दा उड़ाने आ रही Hyundai की ये शानदार कार, बेहतरीन फीचर्स के साथ स्टाइलिश लुक के हो जाएंगे फैन, जानें डिटेल्स

Tags

Share this story