{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Hyundai की इस धाकड़ कार के आगे Tesla की भी होगी बोलती बंद, स्पोर्टी लुक और जबरदस्त रेंज के साथ जल्द देगी मार्केट में दस्तक

 

Hyundai Motor की कई धांसू गाड़ियां भारतीय बाजार में मौजूद हैं जिन्हें देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बातने जा रहे हैं कंपनी की ऐसी शानदार कार के बारे में जिसे देख आप भी हैरान रह जाएंगे. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Hyundai नए साल Auto Expo 2023 में अपनी एक धांसू इलेक्ट्रिक कार Ioniq 6 को पेश करने जा रही है. एक्सपर्ट्स कि मानें तो ये कार टेस्ला की मॉडल 3 कार को सीधी टक्कर देने में सक्षम होगी. इसके साथ ही इस कार में आपको जबरदस्त रेंज के साथ ही शानदार स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाएगा.

Hyundai Ioniq 6

आपको बता दें कि इस कार को पहली बार जून 2022 में प्रदर्शित किया गया था. Ioniq 6 कंपनी का तीसरी इलेक्ट्रिक कार है, जबकि Kona EV और Ioniq 5 पहले से मौजूद हैं. Hyundai Ioniq 6 कंपनी का दूसरा ऐसा प्रोडक्ट है जो E-GMP स्केटबोर्ड आर्किटेक्चर पर आधारित है. इसी प्लेटफॉर्म पर Kia EV6 और Hyundai Ioniq 5 भी निर्मित है. यह स्केटबोर्ड आर्किटेक्चर, स्केलेबल बैटरी शेप, रियर या ऑल-व्हील ड्राइव लेआउट, बड़े इंटर्नल स्पेस और खासकर एक EV के लिए उपयुक्त है.  

Image Credit- Hyundai

Hyundai Ioniq 6 Features

अब आपको बता दें कि इस कार में आपको जबरदस्त फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे. Hyundai Ioniq 6 इलेक्ट्रिक सेडान में ट्रेडिशनल बाहरी रियर व्यू मिरर के स्थान पर फ्लश डोर हैंडल और कैमरे दिए गए हैं. वहीं इस  ईवी के पिछले हिस्से में डकटेल रियर स्पॉइलर, पिक्सल-स्टाइल एलईडी टेल-लाइट्स और कर्व्ड शोल्डर लाइन दी गई है. केबिन के अंदर, इस सेडान में एक फ्लैट सेंटर कंसोल और इंफोटेनमेंट व ड्राइवर डिस्प्ले के लिए डुअल 12-इंच टचस्क्रीन और एक टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है.

Hyundai Ioniq 6 Powertrain

नई Hyundai Ioniq 6 में 53 kWh और 77 kWh के दो बैटरी पैक के विकल्प मिलेंगे. इसमें स्टैंडर्ड रूप से सिंगल मोटर आरडब्ल्यूडी सेट-अप दिया गया है. जबकि इसका डुअल मोटर सेटअप 302 bhp की पॉवर और 605 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है, जबकि इसका RWD सेटअप 228 bhp की पॉवर और 350 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. 53 kWh बैटरी वाला RWD वर्जन 429 km रेंज देने में सक्षम है. जबकि 77.4 kWh वाला RWD वर्जन 614 km रेंज दे सकता है. इसका AWD वर्जन 583 km की WLTP प्रमाणित रेंज देने में सक्षम है. हालांकि कंपनी ने अभी तक अपनी इस कार कि कीमत से पर्दा नहीं उठाया है.

यह भी पढ़ें: तगड़े इंजन और स्पोर्टी डिजाइन के साथ Hyundai की ये कार मार्केट में उड़ाएगी गर्दा, जानें कीमत

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट