{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Hyundai Kona: नए पॉवरट्रेन वैरिएंट के साथ लॉन्च होगी नई हुंडई कोना, जानें फुल डिटेल्स

 

Hyundai Kona: Hyundai Motors की कई धांसू गाड़ियां भारतीय मार्केट में उपलब्ध हैं जिन्हें देश के लोग खूब पसंद करते हैं. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कंपनी की ऐसी शानदार कार के बारे में जिसे कंपनी एक नए इंजन वैरिएंट के साथ मार्केट में लॉन्च करने जा रही है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Hyundai Kona कंपनी की सबसे बेहतरीन गाड़ियों में से एक मानी जाती है. इसके साथ ही इस कार में आपको बेहतरीन फीचर्स के साथ ही जबरदस्त स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाएगा.

Hyundai Kona

आपको बता दें कि इस कार के लुक की बात करें तो, इसमें लंबा बोनट, पूरी-चौड़ाई वाला सीमलेस होराइजन एलईडी लाइट बार के साथ बंपर के किनारों पर हेडलाइट्स मौजूद हैं. अगर इसके इलेक्ट्रिक मॉडल की बात करें तो, इसमें चार्जिंग विकल्प फ्रंट में दिया गया है. इसके अलावा रूफ रेल्स, ओआरवीएम, फ्लेयर्ड व्हील आर्च, स्टाइलिश सिल्वर व्हील्स भी मौजूद हैं. वहीं इसके पिछले हिस्से में एक शार्क-फिन एंटीना, बड़ा विंडस्क्रीन और पूरी चौड़ाई वाला टेललैंप देखने को मिलता है.

Image Credit- Hyundai

Hyundai Kona Powertrain

अब आपको बता दें कि हुंडई की इस कार को 2.0-L पेट्रोल और 1.6-L टर्बो-पेट्रोल इंजन विकल्प और फ्रंट/ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ में पेश किया गया है. वहीं अगर इसके इलेक्ट्रिक मॉडल को फ्रंट-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 48.4kWh या 65.4kWh पावर पैक के साथ पेश किया जा सकता है, जो क्रमशः 342 किमी और 490 किमी तक की ड्राइविंग देने में सक्षम होगा.

Hyundai Kona Features

कंपनी ने अपनी इस कार में काफी धांसू फीचर्स भी प्रदान कराए हैं. इसमें आपको ऐपल कारप्ले और एंड्रायड ऑटो सपोर्टेड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रुमेंटल कंसोल, यात्रियों की सुरक्षा के लिए कई एयरबैग, पार्किंग कैमरा और सेंसर्स के अलावा, इसमें नए फीचर्स के तौर पर वॉइस कमांड टेक्नोलॉजी, एडीएएस फीचर्स और एम्बिएंट लाइटिंग भी देखने को मिल सकती है.

Hyundai Kona Price

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल कंपनी ने अभी तक इस कार की कीमतों के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं करी है. लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी इसे करीब 20 लाख रुपए तक की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत में मार्केट में लॉन्च की जा सकती है.

यह भी पढ़ें: 2023 Hyundai Alcazar पहले से और दमदार हुई एल्कॉजर, बेहतरीन फीचर्स से है लैस, जानें कीमत