Hyundai Luxury Car: Hyundai Motors जल्द ही भारतीय बाजार में अपनी लग्जरी कार को भी लॉन्च करने पर विचार कर रही है. आपको बता दें कि हुंडई मोटर्स की लग्जरी ब्रांड Genesis माना जाता है. इसके तहत ही कंपनी अब एक लग्जरी कार को भारतीय मार्केट में उतारने का फैसला ले सकती है. हालांकि कंपनी ने अभी तक इसके बारे में कोई आधिकारीक घोषणा नहीं की है. लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी जल्द ही इस नई कार को बाजार में उतारने की घोषणा कर सकती है. एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी की ये कार लॉन्च के साथ ही बीएमडब्लू (BMW) और मर्सीडीज (Mercedes) जैसी लग्जरी कार्स को सीधी टक्कर दे सकती है.
Hyundai Luxury Car Genesis
अब आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जेनेसिस को कंपनी ने सन 2015 में बनाया था. साथ ही इसे कई विदेशों जैसे उत्तरी अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और चीन जैसे देशों में पेश किया गया है. इस कार को कंपनी भारत में ही असंबेल करने पर विचार कर रही है. लेकिन माना जा रहा है कि इस कार को कंपनी 2024 तक बाजार में पेश कर सकती है.
Hyundai Luxury Car Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जेनेसिस ब्रांड हुंडई की गाड़ियों से बिलकुल अलग होता है. ये बीएमडब्लू, ऑडी और मर्सीडीज जैसे प्लैटफॉर्म और डिजाइन के तर्ज पर बनाई जाती है. विदेशों में जहां जेनेसिस की कार को लॉन्च किया गया है. वहां इस कार की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत करीब 55 लाख रुपए के आसपास है. वहीं प्रीमियम मॉडल की कीमत 1 करोड़ तक पहुंच जाती है. साथ ही इस कार में आपको शानदार फीचर्स और बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स भी देखने को मिल जाएगा. साथ ही इसमें कंपनी जबरदस्त पॉवरट्रेन भी प्रदान करा सकती है.
यह भी पढ़ें: Hyundai Stargazer 2023 Kia Carens को पटकनी देने आ गई नई स्टारगेजर, तगड़े फीचर्स के साथ इतनी है कीमत