Hyundai Mufasa SUV: चीनी बाजार के लिए हुंडई (Hyundai) की नई मिड साइज SUV- मुफासा (Hyundai Mufasa) को इसी महीने की शुरुआत में अनवील किया गया था. इसका प्रोडक्शन वर्जन अप्रैल में 2023 शंघाई ऑटो शो में डेब्यू करेगा. जून के आसपास से यह चीन में बिक्री के लिए उपलब्ध हो सकती है.
बता दें कि इसके डेब्यू से पहले अब हुंडई ने मुफासा का ऑफ-रोड कॉन्सेप्ट वर्जन शोकेस किया है, जिसे मुफासा एडवेंचर नाम दिया गया है. इसमें कई ऑफ-रोडिंग एक्सेसरीज और रफ एंड टफ डिजाइन एलिमेंट्स हैं. इसमें मूल मुफासा के मुकाबले ज्यादा ध्यान आकर्षित करने वाले एलिमेंट्स दिखे.
Hyundai Mufasa SUV का लुक और डिजाइन
मुफासा एडवेंचर कॉन्सेप्ट में बड़ी ब्लैक फिनिश्ड फ्रंट ग्रिल, मैटेलिक शेड में बड़ा फ्रंट बंपर, आक्रामक लाइटिंग और बोनट हैंडल जैसे फीचर्स हैं, जो इसे दमदार स्ट्रीट प्रेसेंस देते हैं. साइड प्रोफाइल में आर्मर-स्टाइल पैनलिंग, मोटे व्हील आर्च, ब्लैक्ड-आउट पिलर्स, इंटीग्रेटेड एलईडी लाइट्स के साथ फंक्शनल रूफ रैक और ऑल-टेरेन टायर्स के साथ 18-इंच व्हील्स हैं. रियर विंडो पर ग्रिल-टाइप एड-ऑन मिलता है, जो एसयूवी के स्पोर्टी प्रोफाइल को निखारता है. पीछे की तरफ, एसयूवी में फुल-वाइड एलईडी टेल लाइट्स और चंकी बम्पर मिलता है.
हुंडई मुफसा डाइमेंशन
वहीं इस कार के आकर की बात करें तो, नई मुफसा कांसेप्ट एसयूवी की लंबाई 4475mm, चौड़ाई 1850mm और ऊंचाई 1685mm है. जोकि इसके वेरिएंट के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है. वहीं इसके व्हीलबेस की बात करें तो, 2680mm जो इसके लुक को और भी जबरदस्त बनता है. ये 5-सीटर कार है. जो कंपनी के आईएक्स35 की जगह लेगी.
गौरतलब है कि Hyundai Mufasa के प्रोडक्शन वर्जन में 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन होगा, जो अधिकतम 158hp पावर जनरेट कर सकेगा. SUV को फ्रंट-व्हील ड्राइव फॉर्मेट में पेश किया जाएगा. इसका हाइब्रिड वेरिएंट बाद में लॉन्च किया जा सकता है लेकिन अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
यह भी पढ़ें: Hyundai की ये सबसे सस्ती SUV के फीचर्स देख हो जाएंगे दंग, कीमत में इतनी कम