{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Hyundai Sonata बेहतरीन लुक और इंटीरियर के साथ हुई पेश, वरना से मिलता-जुलता है डिजाइन

 

Hyundai Sonata: हुंडई मोटर ने आज आठवीं पीढ़ी के सोनाटा के डिजाइन को पेश किया है. मिड साइज की सेडान के 2024 मॉडल में सबसे स्पोर्टी डिजाइन है. इस अपकमिंग कार को 30 मार्च, 2023 से शुरू होने वाले सियोल ऑटो शो में लॉन्च किया जाएगा.

बता दें कि, 2015 में जेनेसिस लक्ज़री ब्रांड के लॉन्च से पहले Sonata कंपनी की प्रमुख फ्लैगशिप सेडान कार हुआ करती थी. मौजूदा समय में ग्लोबल मार्केट में सोनाटा का 8वां जेनरेशन चल रहा है जिसे साल 2020 में लॉन्च किया गया था. तकरीबन तीन साल बाद, हुंडई ने इसे एक अपडेट दिया है जो एक साधारण फेसलिफ्ट से कहीं ज्यादा हैं.

कैसी है डिजाइन

कंपनी का कहना है कि नई सोनाटा को नए डिजाइन और कुछ फीचर अपडेट के साथ लॉन्च किया जाएगा. लंबे समय से लोगों के दिलों पर राज करने वाली ये गाड़ी अब पहले से अधिक स्पोर्टी और प्रीमियम हो जाएगी. फ्रंट साइड से अगर आप इसको देखेंगे तो इसकी डिजाइन थोड़ी वरना से इंस्पायर्ड नजर आएगी. एन लाइन बेस्ड इसका एक्सटीरियर डिजाइन है. हुंडई के सिग्नेचर सीमलेस होराइजन लैंप, हिडन हेडलैम्प्स, वाइड ग्रिल और एयर इनटेक आपको गाड़ी के बाहरी अंग में मिल जाएंगे.

Hyundai Sonata के इंटीरियर में मिलेगा प्रीमियम फील

2024 सोनाटा मॉडल में रोटेबल डिस्प्ले है, जो आधुनिक और सरल डैशबोर्ड लेआउट में 12.3-इंच ड्राइवर इंफॉर्मेशन क्लस्टर और 12.3-इंच AVN इंफोटेनमेंट सिस्टम दोनों को जोड़ता है. इंस्ट्रूमेंट पैनल पर लगाया गया टच-टाइप क्लाइमेट कंट्रोल यूनिट हाई-टेक वाइब को बढ़ाता है.

सेडान के स्टैंडर्ड मॉडल में स्पॉइलर के आकार का ट्रंक ढक्कन और स्टैंडर्ड मॉडल पर मफलर के आकार का रियर गार्निश है, जबकि एन लाइन पर एक रियर स्पॉइलर और डुअल ट्विन-टिप मफलर के साथ-साथ एक्सक्लूसिव 19-इंच के पहिये दिए गए है। कुल मिलाकर इस सेडान का लुक बहुत ही कमाल का है।

हुंडई का कहना है कि सेडान के इंटीरियर में एक बेहतर यात्री अनुभव के लिए महत्वपूर्ण अपग्रेड किया गया है, साथ ही स्पोर्टीनेस और प्रीमियम फील के लिए इसके इंटीरियर कलर कॉम्बिनेशन को काफी बेहतरीन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: इस युवक ने बना दी एक टायर वाली KTM बाइक, सोशल मीडिया पर लोग देख कर रहे तारीफ, अभी देखिए इस अनोखी बाइक को