Hyundai ने Staria का टीजर किया लांच, अगर आपकी फैमली बड़ी है तो ये कार लाएं घर

 
Hyundai ने Staria का टीजर किया लांच, अगर आपकी फैमली बड़ी है तो ये कार लाएं घर

Staria Teaser Launch: अगर आपके घर या परिवार में सात लोगों की संख्या है तो आपके लिए यह कार एकदम परफेक्ट है. Hyundai Motor Company ने अपनी अपकमिंग एमपीवी (मल्टी पर्पज व्हीकल) Staria का टीजर लांच कर दिया है. ये कार एक बड़ी फैमिली के लिए बनाई गई है जिसमें आप अपनी फैमिली के साथ कहीं भी घूमने जा सकते हैं. कंपनी ने Staria का टीजर जारी कर यह दिखाया है कि इस कार में काफी लोग आसानी से बैठ सकते हैं. कार का फ्रंट लुक दिखाई दे रहा है जो कि बेहद आकर्षक नजर आ रहा है. यह कार बाजार में आने से पहले ही लोगों को लुभाने लगी है.

Staria में ग्राहकों को एक्सपेंसिव पैनारोमिक विंडो एयर लोवर बेल्ट लाइन मिल सकती हैं. इन फीचर्स की बदौलत इस कार को एक प्रीमियम फील मिलता है जो कि भारत में मिलने वाली कई एमपीवीज में नहीं मिलता है. Staria कार अर्टिगा, किआ कार्निवल और डैटसन गो प्लस, रेनॉ ट्राइबर जैसी एमपीवीज को कड़ी टक्कर देने वाली है. कंपनी इस कार को कई एशियाई बाजारों में बेचती है.

WhatsApp Group Join Now

Staria का फ्रंट लुक देगा लग्जरी कार का फील

गौर करने वाली बात यह है कि हुंडई स्टारिआ के फ्रंट में लार्ज मेश ग्रिल, फ्रंट पोर्शन में बोनट पर LED DRL के साथ स्क्वायर शेप हेडलैम्प यूनिट दिए जा रहे हैं जो कि इस कार को बेहद ही जबरदस्त लुक देते हैं. ये एक सेवन सीटर एमपीवी होगी जिसमें आसानी से बड़ी फैमिली आसानी से सफर कर सकती है.

Staria की कीमत का नहीं हुआ खुलासा

भारत में पहले से इस सेगमेंट के कई सारे वाहन मौजूद हैं और अब हुंडई भी अपनी अपकमिंग एमपीवी के साथ इस सेगमेंट में कदम रखने जा रहा है. यह कार कई कारों को टेक्कर देगी. अभी इस कार की कीमत के बारे में कोई भी खुलासा नहीं किया गया है.

कोरोना को देखते हुए लोग आजकल ऐसी कार से सफर करना पसंद कर रहे हैं जिसमें आसानी से बड़ी फैमिली बैठ सके और कई वाहनों की जरूरत ना पड़े. इसलिए कोरोना काल में ऐसी कारों की मांग भी काफी बढ़ी है.

ये भी पढ़ें: Ford EcoSport SE नए लुक के साथ लांच, इतनी कम कीमत में मिल रहे सारे फीचर

Tags

Share this story