Hyundai Verna 2023: Hyundai की कई बेहतरीन गाड़ियां भारतीय मार्केट में मौजूद हैं जिन्हें देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कंपनी की ऐसी शानदार कार के बारे में जिसकी कंपनी ने बुकिंग शुरू कर दी है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि कंपनी ने अपनी नई Verna 2023 की बुकिंग शुरू कर दी है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस कार में आपको बेहतरीन फीचर्स के साथ ही जबरदस्त स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाएंगे. साथ ही इस कार को जल्द ही भारतीय मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है.
Hyundai Verna 2023
आपको बता दें कि नई Verna 2023 के लिए कंपनी ऑनलाइन और डीलर के जरिए बुकिंग ले रही है. नई वर्ना को बुक करने के लिए आपको महज 25 हजार रुपए की टोकन मनी देकर बुक कर सकते हैं.

Hyundai Verna 2023 Engine
अब आपको बता दें कि कंपनी अपनी इस कार में काफी दमदार इंजन भी दे सकती है. नई वर्ना को कंपनी की ओर से चार पावरट्रेन में पेश किया जाएगा. इनमें से दो विकल्प सामान्य पेट्रोल इंजन के साथ होंगे और बाकी दो विकल्प टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ दिए जाएंगे. नेचुरल एस्पिरेटिड इंजन के तौर पर पेट्रोल में कंपनी 1.5 लीटर का एमपीआई इंजन देगी जिसे छह गियर वाले मैनुअल ट्रांसमिशन के अलावा इंटेलीजेंट वैरिएबल ट्रांसमिशन के साथ ऑफर किया जाएगा.
Hyundai Verna 2023 Features
कंपनी अपनी इस कार में काफी बेहतरीन फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे. इसमें आपको स्लीक डीआरएल होंगे जो जिन्हें बोनट के नीचे पोजिशन किया जाएगा. यह एक साइड से दूसरी साइड तक जाएंगे. वहीं रियर में भी एलईडी टेललाइट होंगी जिन्हें एच शेप में रखा जाएगा. हालांकि कंपनी ने अभी तक इसकी कीमत से पर्दा नहीं उठाया है.
यह भी पढ़ें: Hyundai Casper से जल्द उठेगा पर्दा, तगड़े फीचर्स के साथ होगी लॉन्च