Home ऑटो Hyundai की इस धांसू कार में मिलेगा जबरदस्त फीचर्स, स्टाइलिश लुक कहर...

Hyundai की इस धांसू कार में मिलेगा जबरदस्त फीचर्स, स्टाइलिश लुक कहर बरपाने को हैं तैयार, जानें डिटेल्स

Hyundai new verna 2023
Image Credit- Hyundai

Hyundai की कई बेहतरीन गाड़ियां भारतीय बाजार में मौजूद हैं जिन्हें देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. इसी कड़ी में आज हम आपको  बताने जा रहे हैं कंपनी की ऐसी शानदार कार के बारे में जिसे कंपनी जल्द ही भारतीय मार्केट में लॉन्च करेगी. जी हां दरअसल आपको बता दें कि कंपनी अपनी New Verna को जल्द ही भारतीय मार्केट में लॉन्च करने जा रही है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस कार में आपको बेहद ही धांसू फीचर्स के साथ ही जबरदस्त स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाएगा. हालांकि कंपनी ने अभी तक इसकी कीमत से पर्दा नहीं उठाया है.

Hyundai Verna

आपको बता दें कि बाहरी स्टाइल के मामले में नई वर्ना में नई ह्यून्दे की सेडान और हैचबैक के अनुरूप एक डिज़ाइन भाषा मिलने की उम्मीद है. सेडान के आगे शॉर्प दिखने वाले हेडलैम्प्स द्वारा फ्लैंक किए गए कंपनी के पैरामीट्रिक ग्रिल मिलने की उम्मीद है. सेडान में कंपनी की नई डिजाइन के अनुरूप शार्प क्रीज़ और लाइन्स भी होने की संभावना है.

Image Credit- Hyundai

नई वर्ना अपने पिछले मॉडल की तुलना में बड़ी होने के साथ-साथ बहुत अधिक तकनीक के साथ पेश की जाएगी. होंडा सिटी e:HEV जैसे मॉडल को टक्कर देने के लिए सेडान को ADAS कार्य क्षमता के साथ पेश किये जाने की उम्मीद है.

Hyundai Verna Engine

अब आपको बता दें कि कंपनी अपनी इस शानदार कार में काफी बेहतरीन इंजन भी उपलब्ध करा सकती है. नई वर्ना में मौजूदा मॉडल के 1.5-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ-साथ 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन भी मिलने की उम्मीद की जा रही है. गियरबॉक्स विकल्पों में मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ही शामिल किये जा सकते हैं. साथ ही इस कार का लुक भी काफी स्टाइलिश होने वाला है.

यह भी पढ़ें: Hyundai की इस नई कार से आपको भी हो जाएगा प्यार, बेहतरीन फीचर्स और स्टाइलिश लुक के साथ जल्द मचाएगी मार्केट में धमाल

Don’t Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट