Hyundai Verna 2023: इन बदलावों के साथ मार्केट में दस्तक देगी नई वरना, जानें कैसे होंगे फीचर्स

 
Hyundai Verna 2023: इन बदलावों के साथ मार्केट में दस्तक देगी नई वरना, जानें कैसे होंगे फीचर्स

Hyundai Verna 2023: Hyundai Motors 21 मार्च 2023 को भारतीय मार्केट में अपनी बहुप्रतिक्षित कार नई जनरेशन वरना को लॉन्च करने जा रही है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस कार में आपको बेहतरीन फीचर्स के साथ ही नया स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाएगा. साथ ही इस कार में आपको तगड़ा पॉवरट्रेन भी देखने को मिल सकता है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि कंपनी इसी महीने अपनी नई जनरेशन वरना को लॉन्च करने जा रही है. ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी इस कार को 5 नए बदलाव के साथ बाजार में उतार सकती है. साथ ही इस कार को नया लुक भी दिया जा सकता है.

Hyundai Verna 2023

आपको बता दें कि नई हुंडई वर्ना के फेस में कई तरह के बदलाव किए गए हैं. यह अब एक नए सिरे से डिजाइन किए गए ग्रिल और शार्प और स्पोर्टियर फेस के साथ आ रही है. पैरामीट्रिक पैटर्न में लिपटे हुए ग्रिल को बोनट की चौड़ाई में फैले एक एलईडी लाइटबार द्वारा हाइलाइट किया जाएगा. इसमें एलईडी हेडलाइट यूनिट के अलावा नए डिजाइन का बंपर और नया फॉगलैंप केसिंग भी होगा.

WhatsApp Group Join Now
Hyundai Verna 2023: इन बदलावों के साथ मार्केट में दस्तक देगी नई वरना, जानें कैसे होंगे फीचर्स
Image Credit- Hyundai

इसके साथ ही नई वर्ना अब नए डिजाइन किए गए अलॉय व्हील्स के साथ आएगी. ड्राइवर डिस्प्ले सभी नई पीढ़ी की हुंडई और किआ मॉडल के तरह दिख रही है.उम्मीद है कि हुंडई नई वर्ना में ADAS जैसे मॉडर्न फीचर्स मिलेंगे. वर्ना में इस फीचर को जोड़ने से होंडा सिटी को कड़ी टक्कर मिलेगी.

Hyundai Verna 2023 Features

अब आपको बता दें कि कंपनी अपनी इस कार में काफी बेहतरीन फीचर्स भी प्रदान करा सकती है. इसमें आपको मल्टी-पर्पज कंसोल, कूल्ड ग्लोव बॉक्स और चौड़े ओपनिंग ट्रंक के साथ एक अपडेटेड केबिन देने का भी वादा किया है. इंटीरियर में डुअल-टोन ब्लैक और बेज कलर स्कीम होगी. कार के अंदर अब पहले से ज्यादा जगह मिलेगी, जिसमें क्लास में बेहतरीन बूट स्पेस के साथ लाउंज जैसा केबिन दिया गया है. हालांकि कंपनी ने अभी तक इसकी कीमतों से पर्दा नहीं उठाया है.

यह भी पढ़ें: Hyundai Venue को खरीदने का शानदार मौका, महज 1 लाख में ले आएं अपने घर

Tags

Share this story