{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Hyundai Verna 2023: नई हुंडई वरना ने मार्केट में मारी धमाकेदार एंट्री, जबरदस्त फीचर्स के साथ इतनी है कीमत

 

Hyundai Verna 2023: Hyundai Motors की बहुप्रतिक्षित कार वरना 2023 को कंपनी ने आज भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही इस कार में आपको बेहतरीन फीचर्स के साथ ही जबरदस्त स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाएगा. साथ ही इस कार का लुक भी काफी स्टाइलिश दिया गया है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि नई Hyundai Verna 2023 को कंपनी ने अपडेटेड इंजन और फीचर्स के साथ भारतीय मार्केट में उतारा है. एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी की ये कार कई गाड़ियों को सीधी टक्कर दे सकती है. साथ ही कंपनी ने इसकी कीमतों से भी पर्दा उठा दिया है.

Hyundai Verna 2023

आपको बता दें कि नई वरना पुराने मॉडल के मुकाबले अधिक बड़ी है. यह 4535mm लंबी, 1765mm चौड़ी और 1475mm ऊंची है. वहीं इसका व्हीलबेस 2670mm है. इस कार में 528 लीटर बूट स्पेस मिलता है

Hyundai Verna 2023 Features

अब आपको बता दें कि कंपनी ने अपनी इस कार में बेहतरीन फीचर्स भी प्रदान कराए हैं. इस कार में 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो को सपोर्ट करता है. इसके अलावा इसमें डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, बोस का 8-स्पीकर साउंड सिस्टम, टच-बेस्ड क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम जैसे धांसू फीचर्स उपलब्ध कराए गए हैं.

Hyundai Verna 2023 Engine

कंपनी की इस कार में तगड़ा पॉवरट्रेन भी प्रदान कराया गया है. इसको कंपनी ने दो इंजन ऑप्शन्स में पेश किया गया है. इनमें से एक 1.5-लीटर 4-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है. वहीं दूसरा 1.5-लीटर 4-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन है. इसमें पहला वाला 113bhp की पावर और 114Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इसके अलावा टर्बो पेट्रोल इंजन 158bhp की पावर और 253Nm का टॉर्क देता है. इसके साथ 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर और 7-स्पीड DCT ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है.

Hyundai Verna 2023 Safety Features

इस कार की सबसे बड़ी खास बात ये है कि कंपनी ने इसे नए सेफ्टी फीचर्स प्रदान किए हैं जिससे ये कार अब और सुरक्षित हो गई है. इसमें कंपनी ने एडीएएस सिस्टम दिया है. इसमें अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट अलर्ट, लेन डिपार्चर अलर्ट, ड्राइवर अटेंशन वार्निंग, लेन फॉलोइंग असिस्ट, हाई बीम असिस्ट जैसे सेफ्टी फीचर्स शामिल हैं. इसके अलावा सिडैन में हिल स्टार्ट असिस्ट, 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), EBD के साथ ABS, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, ऑटोमैटिक हेडलैंप और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक सेफ्टी फीचर्स भी हैं.

Hyundai Verna 2023 Price

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपनी इस कार की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत करीब 10.89 लाख रुपए रखी है. वहीं इसके टॉप मॉडल को खरीदने के लिए आपको करीब 17.37 लाख रुपए खर्च करने पड़ेंगे. साथ ही इस कार का लुक भी काफी स्टाइलिश दिया गया है.

यह भी पढ़ें: 2023 Hyundai Verna कल मार्केट में दस्तक देगी नई वरना, ADAS के साथ होगा बहुत कुछ खास, जानें डिटेल्स