अगर आप भी गाड़ी खरीदने कि सोच रहे हैं, तो देखिए ये बैंक दे रहीं हैं सस्ते loan, टैक्स में भी मिल रही काफी छूट, जानिए फुल डिटेल्स

 
अगर आप भी गाड़ी खरीदने कि सोच रहे हैं, तो देखिए ये बैंक दे रहीं हैं सस्ते loan, टैक्स में भी मिल रही काफी छूट, जानिए फुल डिटेल्स

आप भी अगर हालही में अपने लिए कोई electric car खरीदने कि सोच रहे हैं. तो आपके लिए ये बंपर ऑफर निकला है. जी हां आपने सही पढ़ा है. अब आप बड़ी आसानी से अपने घर एक इलेक्ट्रिक कार ले जा सकते हैं. क्योंकि कई सारी बैंक्स आपको बहुत सस्ते loan उपलब्ध करा रहीं हैं. इसके साथ ही आपको टैक्स में भी काफी छूट दी जाएगी. इसीलिए अगर आपने कार लेने का मूड बना ही लिया है. तो अभी जान लिजिए इन बैंक्स के शानदार ऑफर्स को. दरहसल बैंक्स आपको सिर्फ इलेक्ट्रिक गाड़ीयां खरीदने पर ही loan उपलब्ध कराती हैं. इसके साथ ही ईंधन के दाम को देखते हुए आज कल ये इलेक्ट्रिक गाड़ीयां ही लोगो कि पहली पसंद बनती जा रही हैं.

loan के साथ टैक्स में भी मिलेगी काफी छूट

बैंक्स आजकल loan के साथ व्हीकल खरीदने पर लगने वाले टैक्स में भी ग्राहकों को भारी छूट का लाभ दे रही है. इसे बढ़ावा देने के लिए बैंक भी ई-वाहन खरीदने के लिए ग्राहकों को कम ब्याज पर लोन दे रहे हैं. जानकारों का कहना है कि लगातार बढ़ रही महंगाई और पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हो रही वृदिध् को देखते हुए ग्राहकों का झुकाव ई-वाहनों की ओर बढ़ रहा है. ई-वाहन खरीदने के लिए अगर आप किसी बैंक से लोन लेते हैं तो उसको 1.50 लाख रुपये तक के ब्याज भुगतान पर इनकम टैक्स में छूट ले सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now

इसके तहत आप इनकम टैक्स के सेक्शन 88ईईबी के तहत छूट ले सकते हैं जो 80सी से अलग है. इसके साथ ही कुछ राज्यों में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए गाड़ी के रजिस्ट्रेशन फीस और रोड टैक्स को भी माफ करने का फैसला लिया है. बढ़ते क्रेज की वजह से 2021-22 में देश में ई-वाहनों की कुल बिक्री तीन गुना से ज्यादा बढ़कर 429217 इकाई पहुंच गई.

SBI Green loan

अगर आप भी गाड़ी खरीदने कि सोच रहे हैं, तो देखिए ये बैंक दे रहीं हैं सस्ते loan, टैक्स में भी मिल रही काफी छूट, जानिए फुल डिटेल्स
Image Credit- State Bank Of India

ई-वाहनों के प्रति लोगों का रुझान बढ़ाने के लिए SBI ने देश का पहला Green car loan पेश किया था. इसकी मदद से खरीदार ई-कार की कुल ऑन रोड कीमत का 90 फीसदी तक लोन ले सकते है. इसकी ब्याज दरें 7.05 फीसदी से 7.75 फीसदी हैं.

Union green miles 

अगर आप भी गाड़ी खरीदने कि सोच रहे हैं, तो देखिए ये बैंक दे रहीं हैं सस्ते loan, टैक्स में भी मिल रही काफी छूट, जानिए फुल डिटेल्स
Image Credit- Union bank

ई-वाहन खरीदने के लिए बैंक कस्टमर को आकर्षक ब्याज पर लोन दे रहा है. इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहन खरीदने के लिए बैंक 10 लाख रुपये तक का कर्ज दे रहा है. इस लोन की अवधि 84 महीना है.

Axis bank car loan 

वेतनभोगी और सेल्फ इंप्लाइड ग्राहकों को ई-वाहन खरीदने के लिए बैंक ऑन रोड कीमत का 85 फीसदी तक लोन ऑफर कर रहा है. लोन चुकाने की अधिकतम अवधि 7 साल है.

यह भी देखें: ये कंपनी लॉन्च करने जा रही अब तक कि सबसे धांसू Hybrid Car, बेहतरीन माईलेज के साथ हैं गजब के फीचर्स, जानें इस कार कि फुल डिटेल्स

Tags

Share this story