{"vars":{"id": "109282:4689"}}

अगर इलेक्ट्रिक गाड़ी को खरीदने की कर रहे हैं तैयारी तो, जाने लें ये बातें….

 

बढ़ती डीजल और पेट्रोल की महंगाई में इलेक्ट्रॉनिक कार लोगों की पहली पसंद बनती जा रही है। आंकड़ों के अनुसार, पिछले साल की तुलना में इस साल अक्टूबर तक इलेक्ट्रॉनिक कार के रजिस्ट्रेशन में 190 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक अक्टूबर महीने में 1 लाख से ज्यादा इलेक्ट्रिक गाड़ियों ख़रीदी गई है जो की एक नया रिकॉर्ड है।

अभी पेट्रोल कार के मुकाबले इलेक्ट्रिक गाड़ियों की कीमत काफी अधिक है। जिससे इलेक्ट्रिक कार आपके लिए नुकसान दायक भी साबित हो सकती है। अगर हम टाटा की कम्पैक्ट एसयूवी Tata Nexon (XMA S) Petrol की ऑन-रोड कीमत देंखे तो 11.23 लाख रुपये है। वहीं, Tata Nexon Prime (XZ Plus) EV की ऑन-रोड 17.18 लाख रुपये है।
यानी इलेक्ट्रिक गाड़ी खरीदने की कीमत करीब 6 लाख रुपये से अधिक है। ऐसे में अगर आप रोजाना करीब 46 किलोमीटर या महीने में 1380 किलोमीटर
गाड़ी नहीं चलाते हैं तो अगले छह साल में भी आपने जो कीमत चुकाया है उसकी भरपाई नहीं कर पाएंगे। 

इतनी कीमत पर है उपलब्ध

आप अगर Tata Nexon (XMA S) Petrol खरीदते हैं तो फिर उसकी ऑन-रोड 11.23 लाख रुपये होगी।अगर आप प्रतिदिन 46 किलोमीटर चलाते हैं तो 6 साल में ईंधन की लागत मौजूदा पेट्रोल की दर से करीब 6,92,857 रुपये आ सकता है । यानी प्रति किलोमीटर लागत 6.92 रुपये। वहीं, 6 साल में मेंटेनेंस की लागत 50 हजार रुपये मान लेते हैं। इस दौरान इंश्योरेंस की लागत करीब 40 रुपये आएगी। इस तरह 6 साल गाड़ी चलाने का रनिंग कॉस्ट 19.05 लाख रुपये आएगा। 

अब इलेक्ट्रिक Tata Nexon Prime (XZ Plus) EV की लगात देंखे तो गाड़ी की ऑन-रोड 17.18 लाख रुपये है। 6 साल के सर्विस चार्ज करीब 30 हजार रुपये, रनिंग कॉस्ट 68,181 रुपये। इस तरह 6 साल में कुल 18.72 लाख रुपये का खर्च आएगा। ऐसे में अगर आप रोजाना गाड़ी नहीं चलाते हैं तो मौजूदा कीमत पर इलेक्ट्रिक गाड़ी लेना नुकसान का सौदा होगा। इसलिए लागत निकालने के लिए आपको एक लाख किलोमीटर या रोजना 46 किलोमीटर गाड़ी चलाना जरूरी है अगर इससे कम आप चलायेंगे तो कोई फ़ायदा नहीं है। इसमें एक नुकसान ये भी है कि अभी गाड़ी चार्जिंग के लिए कम जगह बनाई गई है आने वाले दिनों में अगर चार्जिंग स्पेस हर 2-3 किलोमीटर में होगा तो आप को फ़ायदे में रहेगा पर अभी आपके लिए पेट्रोल गाड़ी ही ठीक रहेगी।

इसे भी पढ़े : Hero-Harley की सस्ती मोटरसाइकिल जमाएगी अपनी धाक! जल्द करने वाली है धमाकेदार एंट्री

Don't Miss : खेल और T20 World Cup 2022 के ताज़ा अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट