खरीदनी है लग्जरी कार तो यहां से महज इतनी सी कीमत में ले आएं Audi कार, धांसू लुक के साथ मिलते हैं जबरदस्त फीचर्स

Audi A3

Image Credit- Audi

Audi की कई शानदार गाड़ियां भारतीय बाजार में मौजूद हैं जिन्हें देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि अगर आप भी इस बेहतरीन लग्जरी कार खरीदना चाहते हैं तो यहां से बेहद ही कम कीमत में इस कार को अपने नाम कर सकते हैं. जी हां दरअसल आपको बता दें कि सेकेंड हैंड गाड़ियों में डील करने वाली ऑनलाइन वेबसाइट Cars24 पर ऑडी की गाड़ियां बिक्री के लिए उपलब्ध हैं. जिन्हें बेहद ही कम कीमत में सेल किया जा रहा है. साथ ही आपको बता दें कि इन गाड़ियों में आपको बेहद ही धांसू फीचर्स के साथ ही जबरदस्त स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाएगा.

Audi Car

आपको बता दें कि 2014 Audi A3 35TDI की कीमत 9,65,799 रुपए मांगी जा रही है. कार अभी तक 91,887 km चली है. कार में डीजल इंजन है. यह सेकेंड ओनर कार है. इसका नंबर हरियाणा का है और बिक्री के लिए नोएडा में उपलब्ध है.

Image Credit- Audi

इसके साथ ही 2015 Audi A6 35 TDI S LINE AUTOMATIC की कीमत 16,15,999 रुपए मांगी जा रही है. कार अभी तक 40,925 km चली है. कार में डीजल इंजन है और यह सेकेंड ओनर कार है. इसका नंबर हरियाणा का है और बिक्री के लिए नोएडा में ही उपलब्ध है. इसीलिए अगर आप भी कोई बेहतरीन कार लेने कि सोच रहे हैं तो ऑडी की ये कार आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है.

ध्यान रखने वाली बात

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऑनलाइन गाड़ियां खरीदने से पहले आप अच्छी तरह से गाड़ी की जांच कर लें. साथ ही गाड़ि के कागज को भी अच्छे से जांच लें. कहीं गाड़ि पर कोई कानूनी केस तो नहीं है इस बाइक कि भी पुष्टी अवश्य कर लें. इसके साथ ही कभी भी ऑनलाइन पेमेंट न करें. नहीं तो आप भी किसी फ्रॉड का शिकार बन सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Audi ने अपनी इस जबरदस्त कार से उठाया पर्दा, बेहतरीन फीचर्स के साथ जल्द मार्केट में होगी लॉन्च

Don’t Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Exit mobile version