Indian Motorcycle ने भारत में लॉन्च की 2022 Cheif Lineup, जानिए कीमत और शानदार फीचर्स के बारे में

 
Indian Motorcycle ने भारत में लॉन्च की 2022 Cheif Lineup, जानिए कीमत और शानदार फीचर्स के बारे में

अमेरिका की मुख्य टु-व्हीलर निर्माता कंपनी Indian Motorcycle ने भारत में अपनी नई 2022 Chief Lineup को पेश कर दिया है. कंपनी ने चीफ रेंज में तीन नए मॉडल Chief Dark Horse, Super Chief Limited, Chief Bobber Dark Horse को लॉन्च किया है। चीफ लाइनअप की शुरूआती एक्स-शोरूम कीमत 20.75 लाख रूपये है. Cheif Lineup के ये सभी मॉडल्स पावरफुल इंजन और आकर्षक डिजाइन के साथ आते हैं. बता दें कि Indian Motorcycle ने अपनी पहली बाइक 1921 में लॉन्च की थी, अब कंपनी ने अपनी 100वीं सालगिरह पर Chief Lineup को पेश किया है. ये सभी बाइक धांसू फीचर्स और शानदार डिजाइन के साथ आती है.

कंपनी का कहना है कि Chief Lineup पावर और सादगी को दिखाता है. Chief Dark Horse और Chief Bobber Dark Horse प्रिमियम ग्लॉस ब्लैक फिनिश के साथ आते हैं वहीं Super Chief Limited मॉडल प्रिमियम क्रोम शेड के साथ आता है. ये नया लाइनअप क्लासिक स्टील वेल्डेड ट्यूब फ्रेम पर आधारित है जो इन बाइक्स को आसान और डायनैमिक हैंडलिंग क्षमता देता है.

WhatsApp Group Join Now

Chief Lineup के सभी मॉडल में 1890 cc का पावरफुल इंजन दिया है जो 162 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. बता दें कि इसमें ABS स्टैंडर्ड के तौर पर दिया गया है इन मॉडल का व्हील बेस 1626mm, सीट की हाइट 662mm और इनका वजह 304 किलोग्राम है. नई Cheif Lineup में 15.1 लीटर का फ्यूल टैंक, डुअल आउटबोर्ड प्रिलोड-ऐडजस्टेबल रियर शॉक्स, बॉब्ड रियर फेंडर, एलईडी लाइटिंग, डुअल ऐक्जोस्ट, कीलेस इग्निशन और पिरेली नाइट ड्रैगन टायर दिए गए हैं. इसमें तीन राइड मोड- स्पोर्ट, टूर और स्टैंडर्ड दिए गए हैं इनकी मदद से राइडर थ्रॉटल रिस्पॉन्स को एडजस्ट कर सकते हैं साथ ही इसमें क्रूज कंट्रोल भी मिलता है. Chief Lineup की इन बाइक्स में 132mm के ट्रैवल वाले 46mm फ्रंट फोर्क मिलते हैं जिनसे 28.5 डिग्री लीन ऐंगल और आरामदेह अर्गोनॉमिक्स मिलता है.

बाकि फीचर्स की बात करें तो, India Motorcycle की इन बाइक्स में इंटस्ट्री-फस्ट 101mm का राउंड राइड कमांड सिस्टम मिलता है इसके राइड कमांड सिस्टम को डिजिटल टचस्क्रीन डिस्प्ले या राइडर ग्रिप कंट्रोल को ऑपरेट कर सकते हैं अगर बाइक राइडर ने वायरलेस हेलमेट पहना है तो वो म्यूजिक को भी कंट्रोल कर सकते हैं.

Indian Motorcycle के चीफ लाइनअप के कीमत की बात करें तो, Chief Dark Horse की शुरूआती एक्स-शोरूम कीमत 20.75 लाख रूपये, Chief Bobber Dark Horse की शुरूआती एक्स-शोरूम कीमत 21.39 लाख रुपये और Super Cheif Limited की शुरूआती एक्स-शोरूम कीमत 22.82 लाख रूपये है. ये सभी मॉडल प्रिमियम डिजाइन के साथ आते हैं.

यह भी पढें: Top 5 Bikes: ये है टॉप किकायती मोटरसाइकिलें जो देती है 90 Kmpl तक का माइलेज

Tags

Share this story