भारतीय बाजार में अब इस कंपनी के car के लोग दीवाने हो रहे हैं. जी हां लेकिन वो Maruti Suzuki नहीं है. दरअसल आपको बता दें कि भारतीय बाजार में एकदम से इस कार कि डिमांड में काफी उछाल आया है. जिसके बाद से ही लोग इस कार को खरीदने के लिए दिल खोल के पैसे लुटा रहे हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मार्केट में Kia motors की कार की बहुत तेजी से डिमांड बढी है. कंपनी ने हालही में अपनी Kia EV 6 को मार्केट में उतारा था. जिसे लोगों ने खूब प्यार भी दिया था. इसके साथ ही कंपनी अब अपनी कई और गाड़ियां भी बहुत ही जल्द मार्केट में उतारने जा रही है.
इस car कि बढ़ी डिमांड
आपको बता दें कि भारत की सबसे बड़ी व्हीकल मैन्युफैक्चर कंपनी Maruti Suzuki India ने बताया कि उसकी कुल थोक बिक्री जून में 5.7% बढ़कर 1,55,857 यूनिट हो गई. कंपनी के अनुसार जून 2021 में उसने डीलरों को 1,47,368 यूनिट्स की डिलीवरी की थी. मई में उसकी घरेलू बिक्री 1.28% बढ़कर 1,32,024 यूनिट हो गई, जो जून 2021 में 1,30,348 यूनिट थी. माइक्रो कारों की बिक्री में ऑल्टो और एस-प्रेसो शामिल हैं.
उसने बीते महीने इन कारों की 14,442 यूनिट्स बेचीं, जो पिछले साल जून में 17,439 यूनिट्स थी. कॉम्पैक्ट सेगमेंट में स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर की अच्छी डिमांड रही. इनकी बिक्री बढ़कर 77,746 यूनिट हो गई, जो पिछले महीने 68,849 यूनिट थी. हालांकि, विटारा ब्रेजा, एस-क्रॉस और अर्टिगा जैसी यूटिलिटी कारों की बिक्री पिछले साल के इसी महीने में 28,172 से गिरकर 18,860 यूनिट रह गई.
Kia India ने जून में 24,024 यूनिट्स में अपनी हाईएस्ट मंथली होलसेल दर्ज की, जो 2021 में इसी समय की तुलना में 60% अधिक है. जून 2021 में कार निर्माता ने डीलरों को 15,015 कारों की डिलीवरी की. कंपनी ने दावा किया कि उसने 2022 की पहली छमाही के दौरान घरेलू बाजार में 1,21,808 यूनिट्स car बेचीं. जो एक लाख बिक्री के मील के पत्थर को पार कर गई. उसने जून में Seltos की 8,388 यूनिट्स और Carens की 7,895 यूनिट्स की बिक्री की. वहीं Sonet की 7,455 यूनिट्स और कार्निवल की 285 यूनिट्स बेचीं.
यह भी पढ़ें: Honda Activa के 2022 मॉडल को आज ही कर सकते हैं अपने नाम, इस ऑफर के जरिए बचेंगे हजारों रुपए