{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Jeep Car: अब निश्चिंत होकर उठाएं सफर का मजा, Jeep की इस धाकड़ कार को मिली 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग, जानें डिटेल्स

 

Jeep Car: Jeep India की कई बेहतरीन कार्स भारतीय बाजार में मौजूद हैं जिन्हें देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कंपनी की ऐसी शानदार कार के बारे में जिसे देख आप भी हैरान रह जाएंगे. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Jeep Grand Cherokee को कंपनी ने हालही में भारतीय मार्केट में लॉन्च किया है. इसके साथ ही इस कार को हालही में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग भी प्राप्त हो गई है. आपको बता दें कि Euro NCAP ने इस कार का क्रैश टेस्ट कर इसे 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग प्रदान की है.

Jeep Car Grand Cherokee Engine

आपको बता दें कि इस SUV में एक 2.0-L, चार-सिलेंडर, टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलता है. यह इंजन 272hp की पॉवर और 400Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है. इसमें 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलता है. इसमें फोर व्हील ड्राइव सिस्टम मिलता है, साथ ही इसमें ऑटो, स्पोर्ट, मड/सैंड और स्नो जैसे मोड्स भी मिलते हैं. 

Image Credit- Jeep India

Jeep Grand Cherokee Features

अब आपको बता दें कि इस कार में Jeep India ने काफी बेहतरीन फीचर्स भी उपलब्ध कराए हैं. इसमें लेवल 2 ADAS, 10 इंच का हेड-अप डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ, एक 10.25 इंच का फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, नया सेंट्रल कंसोल, 10.1 इंच की स्क्रीन, 8 एयरबैग्स के साथ 110 से भी अधिक सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं.

Jeep Grand Cherokee Price

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस कार कि शुरुआती एक्स शोरुम कीमत कंपनी ने करीब 77.5 लाख रुपए रखी है. इसके साथ ही इस कार को खरीदने के लिए कंपनी से जुड़ी बैंक आपको एक जबरदस्त फाइनेंस प्लान भी ऑफर कर सकती है.

यह भी पढ़ें: क्रैश टेस्ट में Jeep की इस कार का हुआ ये हाल, जानें आपके लिए कितनी सुरक्षित है ये गाड़ी

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट