Jeep India की कई बेहतरीन गाड़ियां भारतीय बाजार में मौजूद हैं जिन्हें देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कंपनी की ऐसी शानदार कार के बारे में जिसका देश में सफर खत्म हो गया है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Jeep Compass कंपनी की सबसे बेहतरीन कार मानी जाती है. इसके साथ ही इस कार में आपको बेहद ही धांसू फीचर्स के साथ ही जबरदस्त स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाता है. हालांकि कंपनी ने अब अपनी इस कार का बेस वैरिएंट को देश में बंद कर दिया है. इसके साथ ही अब इस कार की कीमत भी ज्यादा हो गई है.
Jeep Compass Engine
आपको बता दें कि 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स मॉडल है. बंद हुए वेरिएंट में 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलता था. यह इंजन 163 PS की पॉवर और 250 Nm का टॉर्क जेनरेट करता था. यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता था. इसके बंद होने के बाद अब कंपास के केवल 2.0-लीटर डीजल इंजन के साथ ही मैनुअल ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है. यह इंजन 172 PS की पॉवर और 350 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
Jeep Compass Features
अब आपको बता दें कि कंपनी की इस कार में काफी बेहतरीन फीचर्स भी उपलब्ध कराए हैं. इसमें 8.4-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, ईबीएस के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, चार स्पीकर, ड्यूल-फ्रंट एयरबैग, रिवर्स पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स मिलते थे. यह कार अपनी दमदार खूबियों और आकर्षक कीमत के कारण बहुत लोकप्रिय है. हालांकि कुछ समय से इस कार की जीरो सेल के चलते कंपनी ने इसके बेस वैरिएंट को हमेशा के लिए बंद कर दिया है.
Jeep Compass Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जीप कंपास की शुरुआती एक्स शोरुम कीमत करीब 21 लाख रुपए थी अब इसके सबसे नीचे वैरिएंट की कीमत करीब 21.09 लाख रुपए हो गई है. इसके साथ ही इसके टॉप वैरिएंट को खरीदने के लिए आपको करीब 31.29 लाख रुपए तक खर्च करने पड़ सकते हैं. यह एक बहुत लोकप्रिय एसयूवी है, जो अपनी मजबूती और परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है. यह कार भारतीय बाजार में फोक्सवैगन टिगुआन, टाटा हैरियर, सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस और हुंडई ट्यूसॉन जैसी कारों को टक्कर देती है.
यह भी पढ़ें: Jeep Car अब निश्चिंत होकर उठाएं सफर का मजा, Jeep की इस धाकड़ कार को मिली 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग, जानें डिटेल्स
Don’t Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट
Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट