{"vars":{"id": "109282:4689"}}

क्रैश टेस्ट में Jeep की इस कार का हुआ ये हाल, जानें आपके लिए कितनी सुरक्षित है ये गाड़ी

 

Jeep India की कई बेहतरीन गाड़ियां भारतीय बाजार में मौजूद हैं जिन्हें देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कंपनी की ऐसी शानदार कार के बारे में जिसे मार्केट में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि जीप ने हालही में अपनी नई Grand Cherokee को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया है. इसके साथ ही आपको बता दें कि हालही में इस कार का क्रैश टेस्ट किया गया है जिसमें इस कार का ये हाल हुआ है.

Jeep Grand Cherokee

आपको बता दें कि व्यस्कों की सुरक्षा के मामले में इसने 84 फीसदी नंबर हासिल किए हैं. फ्रंटल ऑफ सेट टेस्ट के दौरान एसयूवी का केबिन काफी स्टेबल रहा. ड्राइवर और को-पैसेंजर के शरीर के अहम हिस्सों पर सुरक्षा अच्छी रही. हादसे के बाद एसयूवी से रेस्क्यू करने पर दो में से एक नंबर, रियर इम्पैक्ट के लिए चार में 3.3, लैटरल इम्पैक्ट के लिए 16 में से 14 और फ्रंटल इम्पैक्ट के लिए भी 16 में से 13.6 नंबर इस एसयूवी को हासिल हुए.

Image Credit- Jeep

कुल मिलाकर इसे 31.9 नंबर हासिल हुए जो 100 फीसदी में से 84 फीसदी स्कोर है. व्यस्कों के साथ ही बच्चों के लिए भी यह एसयूवी बेहद सुरक्षित है. टेस्ट के दौरान सीआरएस इंस्टालेशन चैक में एसयूवी को 12 में से 12, सेफ्टी फीचर्स के लिए 13 में से आठ और छह से 10 साल के बच्चों के लिए क्रैश टेस्ट में लैटरल इम्पैक्ट के पूरे आठ और फ्रंटल इम्पैक्ट के लिए पूरे 16 नंबर हासिल हुए. कुल मिलाकर बच्चों के लिए इस एसयूवी ने सुरक्षा के लिए 44 नंबर हासिल किए जो 100 फीसदी में से 89 फीसदी स्कोर है. पैदल यात्रियों के लिए एसयूवी काफी सुरक्षित है.

क्रैश टेस्ट के दौरान इसने साइकिल सवार के लिए नौ में से आठ और पैदल यात्रियों के लिए नौ में से सात नंबर हासिल किए. कुल मिलाकर इसे 28.8 नंबर हासिल हुए जो 100 फीसदी में से 81 फीसदी स्कोर है.सेफ्टी असिस्टेंट के मामले में भी यह एसयूवी काफी बेहतर है. एईबी कार टू कार के छह में से 3.8, लेन सपोर्ट के लिए चार में से चार, ऑक्यूपेंट स्टेटस मॉनिटरिंग के लिए तीन में से तीन और स्पीड असिस्टेंस के लिए तीन में से 2.3 नंबर हासिल हुए हैं. इस मामले में एसयूवी को कुल 13 नंबर मिले हैं जो 100 में से 81 फीसदी है.

Jeep Grand Cherokee Price

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपनी इस धाकड़ कार कि शुरुआती एक्स शोरुम कीमत करीब 77.5 लाख रुपए रखी है. इसके साथ ही इस कार को खरीदने के लिए कंपनी से जुड़ी बैंक आपको एक जबरदस्त फाइनेंस प्लान भी ऑफर कर सकती है.

यह भी पढ़ें: Jeep की नई एसयूवी उड़ा देगी Maruti Grand Vitara के तोते, जबरदस्त फीचर्स और स्टाइलिश लुक के साथ बरपाएगी कहर

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट