Jeep India अगले महीने लॉन्च करेगी अपनी नई धाकड़ कार, गजब के फीचर्स के साथ बेहद स्टाइलिश होगा लुक, जानें कितनी होगी कीमत

Jeep india new grand cherokee

Image Credit- Jeep India

Jeep India बहुत ही जल्द भारतीय बाजार में अपनी एक बेहतरीन कार को लॉन्च करने जा रही है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस कार में कंपनी बेहद ही धांसू फीचर्स के साथ ही जबरदस्त स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाएगा. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Jeep India अपनी नई धाकड़ कार Grand Cherokee का पांचवीं पीढ़ी को भारतीय मार्केट में उतारने जा रही है. इसके साथ ही ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि इस कार में आपको जबरदस्त हाईटेक फीचर्स भी देखऩे को मिल जाएंगे. लेकिन कंपनी ने अभी तक इसकी कीमत से पर्दा नहीं उठाया है.

बेहद धांसू होगी नई Jeep India कार

आपको बता दें कि Jeep Grand Cherokee को 5.7-लीटर V8 इंजन के साथ पेश किया जाता है. यह इंजन 357 bhp का पावर और 528 Nm का टार्क जेनरेट करता है. इसमें एक 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल मोटर भी मिलता है, जो 375 bhp का पावर और 637 Nm का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करता है.

Image Credit- Jeep India

इसके अलावा एक 3.6-लीटर V6 पेट्रोल इंजन भी उपलब्ध है जिसमें 294 hp और 348 Nm का टार्क आउटपुट मिलता है. कार के इंटीरियर की बात करें तो, ऑल-लेदर अपहोल्स्ट्री और 19-स्पीकर साउंड सिस्टम कार के अंदर प्रीमियम एक्सपीरियंस को एक नई ऊंचाई पर ले जाने की कोशिश करता है. 10.25-इंच की मेन इंफोटेनमेंट स्क्रीन, एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो जैसे फीचर्स के साथ आती है. पीछे के यात्रियों के लिए भी मनोरंजन स्क्रीन हैं.

इसके साथ ही स्ट्रीमिंग साइटों से प्लेबैक को सपोर्ट करने के लिए कार में 4G इनबिल्ट रूप में दिया गया है. नई Jeep India Grand Cherokee में पहले के मुकाबले ज्यादा स्पेस मिलेगा. तीन-पंक्ति वर्जन मॉडल दो-पंक्ति वर्जन की तुलना में ज्यादा लंबा है. 

यह भी पढ़ें: Jeep ने अपनी इस धांसू कार का नया एडिशन किया लॉन्च, जानदार फीचर्स के साथ महज इतनी रखी है कीमत, अभी जानें डिटेल्स

Exit mobile version