मात्र इतने रुपए करें खर्च और अपनी पैट्रोल scooty को बनाए इलेक्ट्रिक, देखिए इतने शानदार तरीके से आप भी पा सकते हैं पैट्रोल कि झंझट से छुट्टी

 
मात्र इतने रुपए करें खर्च और अपनी पैट्रोल scooty को बनाए इलेक्ट्रिक, देखिए इतने शानदार तरीके से आप भी पा सकते हैं पैट्रोल कि झंझट से छुट्टी

देश में इलेक्ट्रिक कार के साथ ही अब इलेक्ट्रिक बाइक्स और scooty कि डिमांड भी काफी तेजी से बढ़ रही है. इसका मुख्य कारण है देश में ईंधन के दामों का आसमान छूना. साथ ही पर्यावरण को देखते हुए भी अब इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज काफी देखा जा रहा है. इसके साथ ही कंपनीयां भी अपना सारा ध्यान इलेक्ट्रिक वाहनों को बनाने में ही लगा रही हैं. इसी कड़ी में आज आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप अपनी पैट्रोल स्कूटी को मात्र इतने रुपए लगाकर इलेक्ट्रिक में बदल सकते हैं. दरहसल हम बात कर रहें हैं Honda Activa scooty की. जी हां आप मात्र 18 हजार रुपए में अपनी होंडा एक्टिवा को पैट्रोल से इलेक्ट्रिक में बदल सकते हैं.

क्या है तरीका Honda Activa scooty को इलेक्ट्रिक करने का

Honda Activa देश की नंबर वन स्कूटी है. ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आने वाली स्कूटी इलेक्ट्रिक वर्जन का इंतजार सभी को बेसब्री से है. अगर आपके पास पुरानी एक्टिवा है तो बहुत ही कम कीमत पर आप इसे इलेक्ट्रिक में कन्वर्ट करवा सकते हैं. महाराष्ट्र के थाने स्थित GoGoA1 कंपनी ने हीरो स्प्लेंडर के बाद अब होंडा एक्टिवा के इलेक्ट्रिक कन्वर्जन कित को तैयार किया है. इसके स्प्लेंडर इलेक्ट्रिक को काफी पसंद किया गया था. अब एक्टिवा इलेक्ट्रिक किट को भी अच्छा रिस्पांस मिलने की उम्मीद है. अपनी पुरानी एक्टिवा में इस किट को इंस्टॉल करने के बाद आप 3 साल तक बेफिक्र इसे चला सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now
मात्र इतने रुपए करें खर्च और अपनी पैट्रोल scooty को बनाए इलेक्ट्रिक, देखिए इतने शानदार तरीके से आप भी पा सकते हैं पैट्रोल कि झंझट से छुट्टी
Image Credit- Honda 2 wheeler

इतनी कीमत में मिलेगी ये इलेक्ट्रिक किट

GoGoA1 कंपनी द्वारा निर्मित यह इलेक्ट्रिक कन्वर्जन किट आपके स्कूटर को हाइब्रिड और कंप्लीट इलेक्ट्रिक में बदल सकती है. होंडा एक्टिवा हाइब्रिड इलेक्ट्रिक किट की कीमत 18330 रुपए रखी है. कंपनी ने अपने इस इलेक्ट्रिक किट में 60 वोल्ट और 1200 वॉट का पावर दिया है. इस इलेक्ट्रिक किट के साथ आपको 72 Volt 30 Ah का बैटरी पैक दिया जाएगा. इस बैटरी की कीमत 35 से 40 हजार रुपए बताई गई है.

यह भी देखें: ये Bike कार से भी ज्याद चलेगी तेज, 3 सेकेंड में लगा देती है शतक, अभी देखिए इस धांसू बाइक में है और भी बहुत कुछ

Tags

Share this story