Kawasaki Eliminator 2023: Kawasaki India की कई बेहतरीन बाइक्स भारतीय मार्केट में उपलब्ध हैं जिन्हें देश के लोग खूब पसंद करते हैं. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कंपनी की ऐसी शानदार बाइक के बारे में जिसे देख आप भी हैरान रह जाएंगे. जी हां दरअसल आपको बता दें कि कावासाकी ने हालही में अपनी नई बाइक Eliminator 400 को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही इस बाइक में आपको बेहतरीन फीचर्स के साथ ही जबरदस्त स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाएगा. साथ ही इसमें जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं.
Kawasaki Eliminator 2023
आपको बता दें कि डिजाइन की बात करें तो कावासाकी एलिमिनेटर को ट्यूबलर फ्रेम पर बनाया गया है. इसमें एक स्वूपिंग टियरड्रॉप के आकर का फ्यूल टैंक, आरामदायक लो हाइट की सीट, चौड़ा हैंडलबार, एक अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट सिस्टम और मिड-सेट फुटपेग दिए गए हैं.बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया जायेगा और लाइटिंग के लिए इसमें ऑल-LED सेटअप भी दिया गया है. इसके लुक को और भी आकर्षक बनाने के लिए इसमें ब्लैक-आउट अलॉय व्हील्स भी जोड़े गए हैं.
Kawasaki Eliminator 2023 Engine
अब आपको बता दें कि कावासाकी एलिमिनेटर 400 में BS6 मानकों को पूरा करने वाला 399cc का लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है. ट्रांसमिशन के लिए इसे स्लिपर और असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. यह इंजन अधिकतम 44.3hp की पावर और 37Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है.रिपोर्ट्स की मानें तो यह बाइक एक लीटर पेट्रोल में 15 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है और 195 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चल सकती है.
Kawasaki Eliminator 2023 Features
कंपनी ने अपनी इस बाइक में धांसू फीचर्स भी दिए हैं. इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल, तीन राइडिंग मोड्स और दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं.सस्पेंशन को आरामदायक बनाने के लिए इसमें आगे की तरफ 290mm का टेलिस्कोपिक फोर्क और पीछे की तरफ 220mm का पेटल डिस्क ब्रेक और रियर में गैस-चार्ज शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं.
Kawasaki Eliminator 2023 Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपनी इस बाइक कि शुरूआती एक्स शोरूम कीमत करीब 4.7 लाख रुपए रखी है. इसीलिए अगर आप भी कोई शानदार बाइक लेने का प्लान बना रहे हैं तो कावासाकी की ये धांसू बाइक आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है.
यह भी पढ़ें: Kawasaki Z900RS बाजार में धूम मचाने आ गई नई स्पोर्ट्स बाइक, बेहतरीन इंजन के साथ कीमत महज इतनी