Kawasaki Z900RS: बाजार में धूम मचाने आ गई नई स्पोर्ट्स बाइक, बेहतरीन इंजन के साथ कीमत महज इतनी

 
Kawasaki Z900RS: बाजार में धूम मचाने आ गई नई स्पोर्ट्स बाइक, बेहतरीन इंजन के साथ कीमत महज इतनी

Kawasaki Z900RS: Kawasaki India की कई धाकड़ स्पोर्ट्स बाइक भारतीय बाजार में मौजूद हैं जिन्हें खासकर देश के युवा काफी पसंद करते हैं. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कंपनी की ऐसी शानदार बाइक के बारे में जिसे देख आप भी हैरान रह जाएंगे. जी हां दरअसल आपको बता दें कि कावासाकी ने हालही में अपनी नई स्पोर्ट्स बाइक Z900RS को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही इस बाइक में आपको बेहतरीन फीचर्स के साथ ही जबरदस्त स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाएगा. साथ ही इसमें कंपनी ने बेहद तगड़ा पॉवरट्रेन भी उपलब्ध कराया है.

Kawasaki Z900RS

आपको बता दें कि कावासाकी Z900RS में सर्कुलर हेडलैंप, पतला फ्यूल टैंक और कॉम्पैक्ट रियर सेक्शन है. कावासाकी Z900RS में सर्कुलर हेडलैंप, पतला फ्यूल टैंक और कॉम्पैक्ट रियर सेक्शन है. Z900RS के कुछ डिज़ाइन तत्वों को Z900-B1 से लिया गया है जिसे 1977 में लॉन्च किया गया था. अपेक्षाकृत आधुनिक मोटरसाइकिल होने के बावजूद, Z900RS में रेट्रो एलिमेंट्स मिलते हैं.

WhatsApp Group Join Now

Kawasaki Z900RS Features

कंपनी ने अपनी इस बाइक में बेहतरीन फीचर्स भी दिया है. Z900RS एक ट्रेलिस फ्रेम का उपयोग करती है जो सामने में 41 मिमी उल्टे फोर्क और पीछे की ओर एक हॉरिज़ॉन्टल बैक-लिंक सस्पेंशन के साथ आती है. ब्रेकिंग कर्तव्यों को आगे 300 मिमी डुअल डिस्क और पीछे 250 मिमी सिंगल डिस्क द्वारा नियंत्रित किया जाता है. इसके अलावा, Z900RS KTRC या कावासाकी ट्रैक्शन कंट्रोल से भी लैस है.

Kawasaki Z900RS Engine

अब आपको बता दें कि कंपनी की इस धांसू बाइक में जबरदस्त पॉवरट्रेन प्रदान कराया गया है. इसमें 948 सीसी, चार सिलेंडर वाला इंजन है जो लिक्विड-कूल्ड है. यह 8,500 आरपीएम पर 107 बीएचपी और 6,500 आरपीएम पर 95 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है. ट्रांसमिशन के लिए इसमें एक 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है जिसे असिस्ट और स्लिप कार्यक्षमता मिलती है.

Kawasaki Z900RS Price

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपनी इस शानदार बाइक कि शुरूआती एक्स शोरूम कीमत करीब 16.47 लाख रुपए रखी है. इसके साथ ही इस बाइक कि डिलीवरी मार्च 2023 के अंत से शुरू की जा सकती है.

यह भी पढ़ें: Kawasaki Z H2 कावासाकी की दो सुपरबाइक्स मार्केट में हुईं पेश, गजब का लुक देख आपके भी छूट जाएंगे पसीने

Tags

Share this story