Keeway V-Cruise 125: 125सीसी इंजन के साथ लॉन्च हुई कीवे की नई बाइक, जानें कीमत

 
Keeway V-Cruise 125: 125सीसी इंजन के साथ लॉन्च हुई कीवे की नई बाइक, जानें कीमत

Keeway V-Cruise 125: Keeway Motorcycle की कई बेहतरीन बाइक्स भारतीय मार्केट में आ चुकी हैं जिन्हें देश की जनता काफी पसंद भी करने लगी है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कंपनी की ऐसी शानदार बाइक के बारे में जिसे देख आप भी हैरान रह जाएंगे. जी हां दरअसल आपको बता दें कि कीवे ने हालही में अपनी बेहतरीन बाइक V-Cruise 125 को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस बाइक में आपको बेहतरीन फीचर्स के साथ ही जबरदस्त स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाएगा. साथ ही इसमें धांसू सेफ्टी फीचर भी दिए गए हैं.

Keeway V-Cruise 125

आपको बता दें कि इस बाइक की फ्रंट में 300mm डिस्क और रियर में 240 mm डिस्क ब्रेक के साथ स्लॉटेड ब्रेक रोटर्स, फ्रंट में USD फोर्क्स, इंजन ब्लॉक साइज, चेसिस, रियर टेलिस्कोपिक शॉक एब्जॉर्बर, 15L फ्यूल टैंक, हैंडलबार, इंस्ट्रूमेंट कंसोल, राउंड हेडलाइट, फ्रंट में रेडिएटर और बार-एंड मिरर दिया गया है. साथ ही अलॉय व्हील, एग्जॉस्ट रूटिंग और एंड कैन, बैटरी बॉक्स कवर, फ्यूल टैंक पर ब्रांडिंग, फ्रंट और रियर फेंडर, सबफ्रेम, राउंड प्रोट्रूडिंग टेल लाइट, नंबर प्लेट होल्डर और आगे और पीछे के टर्न इंडिकेटर्स भी एक समान हैं.

WhatsApp Group Join Now
Keeway V-Cruise 125: 125सीसी इंजन के साथ लॉन्च हुई कीवे की नई बाइक, जानें कीमत
Image Credit- Keeway Motors

Keeway V-Cruise 125 Engine 

अब आपको बता दें कि कंपनी ने अपनी इस बाइक में काफी दमदार इंजन भी दिया गया है. इसमें आपको CBS मिलता है. बड़े इंजन के साथ, कीवे वी302सी 29.09 bhp की पॉवर और 26.5 Nm का टार्क जेनरेट करता है. जबकि कीवे वी-क्रूज 125 सिर्फ 13.7 bhp की पावर और 14.4 Nm का टार्क जेनरेट करता है.

Keeway V-Cruise 125 Price

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपनी इस धांसू बाइक कि शुरूआती एक्स शोरूम कीमत करीब 3.89 लाख रुपए रखी है. एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी की ये बाइक रॉयल एनफिल्ड बाइक्स को सीधी टक्कर दे सकती है.

यह भी पढ़ें: Keeway ने मार्केट में अपनी बेहद सस्ती बाइक को किया लॉन्च, जबरदस्त फीचर्स के साथ ही शानदार लुक, जानें कीमत

Tags

Share this story