Kia Car: हुंडई की कार को कहें बाय-बाय, किया की ये धाकड़ कार जल्द करेगी मार्केट में धमाल, फीचर्स और लुक उड़ा देंगे होश

Kia car seltos facelift

Image Credit- Kia Motors

Kia Car: Kia Motors कि कई बेहतरीन कार भारतीय बाजार में मौजूद हैं जिन्हें देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कंपनी जल्द ही अपनी एक धांसू कार को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने जा रही है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि किया अपनी नई कार Seltos Facelift को भारतीय मार्केट में उतारने जा रही है. साथ ही आपको बता दें कि इस कार में कंपनी बेहद ही धांसू फीचर्स उपलब्ध करा सकती है. इसके साथ ही इस कार का लुक भी बेहद स्टाइलिश होने वाला है. साथ ही ये कार Hyundai Creta को भी पछाड़ने में सक्षम है.

Kia Car Seltos Facelift Features

आपको बता दें कि 2023 Seltos एक्स-लाइन वेरिएंट में फ्रंट ग्रिल पर गनमेटल फिनिश, नए 18 इंच के अलॉय व्हील, एक्स-लाइन बैजिंग और ब्लैक रूफ रैक जैसे फीचर्स मिलते हैं. अमेरिकी बाजार में किआ सोरेंटो, सोल, स्पोर्टेज और टेलुराइड जैसे अन्य मॉडलों को भी एक्स-लाइन वेरिएंट में बेचा जाता है. 2023 किआ सेल्टोस में डुअल 10.25-इंच डिस्प्ले, फ्रेश 4.2-इंच डिजिटल गेज तथा आगे और पीछे दो यूएसबी पोर्ट हैं. किआ कनेक्ट ऐप के साथ भी फीचर्स इसमें मिलेंगे. सेफ्टी की बात करें तो इसमें स्पीड लिमिट असिस्ट और वार्निंग तथा ब्लाइंड स्पॉट टक्कर चेतावनी जैसे फीचर्स भी मिलते हैं.

Image Credit- Kia Motors

Engine

कंपनी अपनी इस कार में काफी दमदार इंजन भी उपलब्ध कराती है. इसमें 1.6-लीटर टर्बो और 2.0-लीटर इंजन ऑप्शन होंगे. टर्बो यूनिट पहले की 175hp पावर के मुकाबले अब 195hp पावर जनरेट करेगी. 1.6 टर्बो इंजन विशेष रूप से उनके लिए डिज़ाइन किया गया है, जो पावर और परफॉर्मेंस को प्राथमिकता देते हैं. मौजूदा मॉडल के 7-स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक की तुलना में ट्रांसमिशन विकल्प को भी 8-स्पीड ऑटोमैटिक में अपडेट किया गया है. 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर यूनिट की बात करें तो परफॉर्मेंस नंबर काफी हद तक पहले जैसे ही हैं.

यह भी पढ़ें: Kia की इस बेहतरीन कार का नया अवतार आपको कर देगा मदहोश, जबरदस्त लुक के आगे हुंडई क्रेटा भी टेकेगी घुटने, जानें डिटेल्स

Don’t Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Exit mobile version