Kia Carens CNG: जल्द ही सबके होश उड़ाने आ रहीं हैं Kia Carens CNG, Maruti Ertiga CNG को देगी कड़ी टक्कर, जानें डिटेल्स

 
Kia Carens CNG: जल्द ही सबके होश उड़ाने आ रहीं हैं Kia Carens CNG, Maruti Ertiga CNG को देगी कड़ी टक्कर, जानें डिटेल्स

Kia Carens CNG India Launch: भारतीय मार्केट में सीएनजी गाड़ियों की लॉन्चिंग जोर पकड़ने वाली है और इस सेगमेंट में कई और भी कंपनियां अपने प्रोडक्ट पेश करने वाली है। इसी कड़ी में किआ मोटर्स भी इस साल अपनी सीएनजी कारें लॉन्च कर सकती है और लोगों की नजरें किआ कारेन्स सीएनजी लॉन्च पर है। किआ कारेन्स सीएनजी लॉन्च होती है तो उसका सीधा मुकाबला मारुति सुजुकी अर्टिगा सीएनजी और मारुति ग्रैंड विटारा सीएनजी जैसी पॉपुलर कारों से होगा। आप भी अगर इन दिनों 7 सीटर सीएनजी कार खरीदने की सोच रहे हैं तो कुछ दिन रुकना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है, जहां आप बेहतर लुक और फीचर्स के साथ ही अच्छी माइलेज वाली कारेन्स सीएनजी खरीद सकते है.

पावरफुल सीएनजी 7 सीटर कार

अपकमिंग किआ कारेन्स सीएनजी में 1.4 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ ही फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट देखने को मिल सकता है, जिसके बारे में कहा जा रहा है कि यह 140 पीएस पावर और 242 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम हो सकता है। कारेन्स सीएनजी को 6 स्पीड मैनुअल के साथ पेश किया जा सकता है.

WhatsApp Group Join Now

कारेन्स सीएनजी माइलेज में बेहतर हो सकती है

फिलहाल इंडियन मार्केट में 7 सीटर कार सेगमेंट में मारुति अर्टिगा सीएनजी की बंपर डिमांड है और किआ कारेन्स सीएनजी लॉन्च होती है तो यह बेहतर फीचर्स के साथ माइलेज में भी जबरदस्त हो सकती है। किआ कारेन्स देखने में भी बेहतर है.

किआ कारेन्स ने मार्केट पकड़ लिया है

किआ कारेन्स फिलहाल इंडियन मार्केट में पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन में है। 6 और 7 सीटर ऑप्शन में पेश इस कार के Premium, Prestige, Prestige Plus, Luxury और Luxury Plus जैसे ट्रिम लेवल में 19 वेरिएंट्स हैं। किआ कारेन्स की कीमत 10.20 लाख रुपये से लेकर 18.45 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। कारेन्स सीएनजी को 12 लाख रुपये तक की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया जा सकता है.

किआ सॉनेट सीएनजी भी आ सकती है

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आने वाले समय में किआ मोटर्स की कई सीएनजी कारें लॉन्च हो सकती है और इनमें सॉनेट सीएनजी भी हो सकती है। सॉनेट सीएनजी का मुकाबला अपकमिंग मारुति सुजुकी ब्रेजा सीएनजी से होगा.

इसे भी पढ़े: Cheapest CNG Cars: ये हैं भारत की सबसे कम कीमत वाली CNG कारें, कीमत देखते ही मुंह में आ जाएगा पानी, जानें पूरी जानकारी

Tags

Share this story