Kia Cars: कंपनी ने इस गाड़ी का उतार दिया CNG मॉडल, शानदार लुक के साथ देगी बेहतर माईलेज, अभी देखिए क्या होंगे नए फीचर्स

 
Kia Cars: कंपनी ने इस गाड़ी का उतार दिया CNG मॉडल, शानदार लुक के साथ देगी बेहतर माईलेज, अभी देखिए क्या होंगे नए फीचर्स

Kia Motor ने धीरे-धीरे अपनी पकड़ CNG कि गाड़ीयों पर भी करती हुई नजर आ रही है. इसके साथ ही CNG मार्केट में अपनी पकड़ को और मजबूत करने के लिए कंपनी ने अपनी एक और शानदार गाड़ी का CNG वर्जन लॉन्च करने कि तैयारी में है. इसकी एक झलक ने लोगों को अपनी ओर बहुत आकर्षित किया है. इसीलिए कंपनी की किफायती Sonet Compact SUV के CNG वेरिएंट को पहली बार टेस्टिंग के दौरान भारत में देखा गया है.

दरहसल इलेक्ट्रिक वाहनों का अलग ही क्रेज भारत में देखा जा रहा है. लेकिन इसके साथ ही CNG वाहनों का दबदबा भी भारतीय मार्केट में बीते कुछ सालों से बना हुआ है. मारुति जैसी कंपनी ने तो पहले से ही सीएनजी वैरियंट्स को मार्केट में उतार दिया था. और अब Kia इंडिया भी इस सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत करने का प्लान लेकर चल रही है.

WhatsApp Group Join Now

Kia Car में ये होंगे खास फीचर्स

Kia Cars: कंपनी ने इस गाड़ी का उतार दिया CNG मॉडल, शानदार लुक के साथ देगी बेहतर माईलेज, अभी देखिए क्या होंगे नए फीचर्स
Image Credit- Kia

कंपनी कि इस नई सीएनजी कार में आपको कई नए फीचर्स देखने को मिल सकते हैं. इस गाड़ी में आपको 1.0-लीटर 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ ही CNG विकल्प भी मिलेगा. सॉनेट 1.0 टर्बो पेट्रोल का इंजन 118 बीएचपी ताकत और 172 एनएम पीक टॉर्क बनाता है जो डीसीटी गियरबॉक्स के साथ आता है.

इतनी हो सकती है कीमत

इस गाड़ी कि कीमत कि बात करें तो ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी एक्स शोरुम कीमत करीब 13 लाख रुपए तो हो सकती है. अगर हम इसके टर्बो वैरियंट कि बात करें तो कंपनी ने उसमें 6-स्पीड आईएमटी और 7-स्पीड डीसीटी ट्रांसमिशन दिए हैं. इसके साथ ही ऐसा माना जा रहा है कि इसके CNG वेरिएंट को भी 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया जा सकता है. सॉनेट CNG के टॉप मॉडल की कीमत करीब 13 लाख रुपये हो सकती है. कंपनी अपनी इस नई गाड़ी को इस साल के अंत तक भारतीय बाजारों में लॉन्च कर सकती है.

यह भी देखें: Mahindra Cars: कंपनी ने अपनी इस गाड़ी को दिया नया लुक, सबसे खतरनाक जगह पर हुई टेस्टिंग, देखिए इस धांसू गाड़ी के नए फीचर्स

Tags

Share this story